ETV Bharat / state

कांगड़ा में शनिवार को कोरोना के आए 10 मामले, 7 माह की बच्ची भी पॉजिटिव

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:32 PM IST

शनिवार दोपहर के समय कोरोना के 7 मामले आए थे. वहीं, अब शाम के समय कोविड-19 के तीन और नए मामले सामने आए है. यह तीनों दिल्ली से वापिस आए थे और होम क्वारंटाइन में रखे गए थे. शनिवार को कोरोना के कुल 10 मामले सामने आए थे.

corona cases reported in kangra
कांगड़ा में शनिवार को कोरोना के 7 मामले

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में कोविड-19 के तीन और मामले सामने आए हैं. शनिवार दोपहर के समय कोरोना के 7 मामले आए थे. वहीं, शाम के समय कोविड-19 के तीन और नए मामले सामने आए हैं. कुल मिलाकर शनिवार को कांगड़ा में कोरोना के 10 मामले सामने आए हैं.

शाम के समय ज्वाली, बनखंडी और देहरा में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. ज्वाली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक का उपचार धर्मशाला में चल रहा है. वहीं, बाकी दो लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ में शिफ्ट किया जाएगा.

इससे पहले जयसिंहपुर की एक महिला, उसकी सात माह की बेटी और नंनद के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह तीनों दिल्ली से वापिस आए थे और होम क्वारंटाइन में थे. इसके साथ ही दिल्ली से वापिस आए परौर में संस्थागत क्वारंटाइन ज्वाली और खुंडियां के दो लोगों व विजयवाड़ा से आए रक्कड़ तहसील के एक नागरिक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ में शिफ्ट किया गया है, जबकि दिल्ली से वापिस आए बैजनाथ के 11 वर्षीय छात्र के सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इस छात्र को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है.

बता दें कि देश में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड मरीज आ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर है. 293 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

राज्य में अब तक 48,644 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 19,505 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 29,139 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 51,420 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में कोविड-19 के तीन और मामले सामने आए हैं. शनिवार दोपहर के समय कोरोना के 7 मामले आए थे. वहीं, शाम के समय कोविड-19 के तीन और नए मामले सामने आए हैं. कुल मिलाकर शनिवार को कांगड़ा में कोरोना के 10 मामले सामने आए हैं.

शाम के समय ज्वाली, बनखंडी और देहरा में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है. ज्वाली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक का उपचार धर्मशाला में चल रहा है. वहीं, बाकी दो लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ में शिफ्ट किया जाएगा.

इससे पहले जयसिंहपुर की एक महिला, उसकी सात माह की बेटी और नंनद के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह तीनों दिल्ली से वापिस आए थे और होम क्वारंटाइन में थे. इसके साथ ही दिल्ली से वापिस आए परौर में संस्थागत क्वारंटाइन ज्वाली और खुंडियां के दो लोगों व विजयवाड़ा से आए रक्कड़ तहसील के एक नागरिक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ में शिफ्ट किया गया है, जबकि दिल्ली से वापिस आए बैजनाथ के 11 वर्षीय छात्र के सैंपल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इस छात्र को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया गया है.

बता दें कि देश में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड मरीज आ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन इन सब के बीच राहत की खबर यह है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर बेहतर है. 293 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

राज्य में अब तक 48,644 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 19,505 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 29,139 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 51,420 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.