ETV Bharat / state

कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू, 35 कलाकार ले रहे भाग - KANGRA LATEST NEWS IN HINDI

धर्मशाला के कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय इंटरनेशनल पेंटिंग एग्जीबिशन का वीरवार को शुभारंभ किया गया. इस एग्जीबिशन में 5 देशों सहित भारत के विभिन्न राज्यों के 35 आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं. (Three Day Painting exhibition in Kangra) (Kangra Art Museum Dharamshala)

Three Day Painting exhibition in Kangra.
कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन शुरू.
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Dec 30, 2022, 11:26 AM IST

कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन.

कांगड़ा: जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में आर्ट इन नेचर थीम पर पेंटिंग प्रदर्शनी का वीरवार को शुभारंभ किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ आर्ट कॉलेज चंडीगढ़ के प्रोफेसर ईश्वर दयाल ने किया. कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में इस इवेंट का आयोजन सोसायटी फॉर प्रबाल प्रमाणिक एकेडमी ऑफ आर्ट्स भमलाडा के सहयोग से किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में 35 आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं. (Three Day Painting exhibition in Kangra) (Kangra Art Museum Dharamshala)

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए ईश्वर सिंह ने कहा कि 5 देशों सहित भारत के विभिन्न राज्यों के कलाकार यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रबाल प्रमाणिक को हिमाचल से बहुत प्यार था. यही वजह है कि वह कोलकाता से होने के बावजूद हिमाचल में जिला कांगड़ा के बॉर्डर पर बस गए. वर्तमान में अनूप उनकी एकेडमी को आगे बढ़ा रहे हैं. तीन दिवसीय इंटरनेशनल एग्जीबिशन प्रबाल प्रमाणिक के प्रयासों से ही लगी है. उनकी एकेडमी का प्रयास है कि देश-विदेश के कलाकारों को एकेडमी से जोड़ा जा सके.

इग्नू दिल्ली के सहायक आचार्य एवं कलाकार डॉ. लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि देश-विदेश के कलाकार यहां आए हैं. 100 से अधिक कलाकार यहां पहुंचे हैं. यहां के स्टूडेंट को इन कृतियों के माध्यम से नई तकनीक सिखाई जाएगी. बांग्लादेश से आए कलाकार तौहीद सीमुल ने बताया कि वे एबस्ट्रेक्ट वर्क करना पसंद करता हैं. इससे पहले भारत सहित बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और विदेशों में भी पेंटिंग एग्जीबिशन में हिस्सा ले चुके हैं. अजमेर राजस्थान की कलाकार डॉ. शारदा देवड़ा ने बताया कि वह वाटर कलर पेंटिंग बनाती हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता भी कलाकार हैं और वे भी कृतियां बनाती हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन, विदेशी आर्टिस्ट भी हुए शामिल

कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में तीन दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन.

कांगड़ा: जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में आर्ट इन नेचर थीम पर पेंटिंग प्रदर्शनी का वीरवार को शुभारंभ किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ आर्ट कॉलेज चंडीगढ़ के प्रोफेसर ईश्वर दयाल ने किया. कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में इस इवेंट का आयोजन सोसायटी फॉर प्रबाल प्रमाणिक एकेडमी ऑफ आर्ट्स भमलाडा के सहयोग से किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में 35 आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं. (Three Day Painting exhibition in Kangra) (Kangra Art Museum Dharamshala)

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए ईश्वर सिंह ने कहा कि 5 देशों सहित भारत के विभिन्न राज्यों के कलाकार यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रबाल प्रमाणिक को हिमाचल से बहुत प्यार था. यही वजह है कि वह कोलकाता से होने के बावजूद हिमाचल में जिला कांगड़ा के बॉर्डर पर बस गए. वर्तमान में अनूप उनकी एकेडमी को आगे बढ़ा रहे हैं. तीन दिवसीय इंटरनेशनल एग्जीबिशन प्रबाल प्रमाणिक के प्रयासों से ही लगी है. उनकी एकेडमी का प्रयास है कि देश-विदेश के कलाकारों को एकेडमी से जोड़ा जा सके.

इग्नू दिल्ली के सहायक आचार्य एवं कलाकार डॉ. लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि देश-विदेश के कलाकार यहां आए हैं. 100 से अधिक कलाकार यहां पहुंचे हैं. यहां के स्टूडेंट को इन कृतियों के माध्यम से नई तकनीक सिखाई जाएगी. बांग्लादेश से आए कलाकार तौहीद सीमुल ने बताया कि वे एबस्ट्रेक्ट वर्क करना पसंद करता हैं. इससे पहले भारत सहित बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और विदेशों में भी पेंटिंग एग्जीबिशन में हिस्सा ले चुके हैं. अजमेर राजस्थान की कलाकार डॉ. शारदा देवड़ा ने बताया कि वह वाटर कलर पेंटिंग बनाती हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता भी कलाकार हैं और वे भी कृतियां बनाती हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन, विदेशी आर्टिस्ट भी हुए शामिल

Last Updated : Dec 30, 2022, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.