धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में चोरी का मामला सामने आया है. घटना धर्मशाला के साथ लगते कुनाल पत्थरी मंदिर की है. जहां चोरों ने मंदिर में बीती रात 80 हजार रुपये के चांदी का छत्र चुरा लिया. बताया जा रहा है कि इस चोरी की घटना मंदिर में रह रहे पुजारी और मंदिर के चौकीदार को पता लग गई थी. जब मंदिर के पुजारी और चौकीदार ने चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो घने अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में सफल रहे. इस मामले को लेकर सदर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल, मंदिर के पुजारी सुभाष ने बताया कि बीती रात करीब 11:45 में चोर मंदिर के साथ लगती खिड़की की ग्रील तोड़कर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गए. इसके बाद चोर ने गर्भगृह में लगी ग्रील का ताला तोड़ा और मंदिर से करीब 80 हजार रुपये के चांदी का छत्र उड़ा ले गए. उन्होंने बताया कि मंदिर के चौकीदार और उन्होंने चोर को पकड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग गए.
'बीती रात कुनाल पत्थरी मंदिर के साथ लगते अन्य दो और मंदिरों में चोरी की घटना हुई है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.' :- वीर बहादुर, सिटी एएसपी, धर्मशाला
'सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस': धर्मशाला के एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोर जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को मिल गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंदिर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके.