कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस संकाय का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया हैं. इस बार कोरोना के कारण परिणाम में देरी हुई है. वहीं, परिणाम आने के बाद परिक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है. प्रदेशभर में करीब 85 हजार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी.
वहीं, कम साधनों में भी मेहनत कर नूरपुर की बेटी ने कॉमर्स संकाय में प्रदेशभर में 8वां स्थान हासिल किया है. तनिशा ने कॉमर्स विषय में 95.6 प्रतिशत नंबर लेकर नूरपुर का नाम रोशन किया है. वहीं प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. रिजल्ट आने के बाद तनिशा को उसके माता-पिता के साथ स्कूल में बुलाकर प्रिंसिपल चंद्ररेखा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी.
बता दें कि तनिशा बहुत ही साधारण परिवार से है. उसके पिता नरेंद्र कुमार केबल नेटवर्क में काम करते है. माता मधु एक गृहिणी है. तनिशा ने बताया कि उसने यह मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. उसकी माता रोज सुबह उसे पांच बजे उठाती थी. वहीं, स्कूल अध्यापकों और प्रिंसिपल चंद्ररेखा का सहयोग उनकी कामयाबी में सबसे अहम है.
तनिशा ने कहा कि जिस जुनून के साथ उसने मेहनत की उसका फल उसे मिला है. उसने कहा कि उसका लक्ष्य अब भविष्य में किसी बैंक के बड़े अधिकारी के रूप में जॉब करना है. वहीं, प्रिंसिपल चंद्ररेखा की माने तो तनिशा पूरी क्लास में एक ऐसी छात्रा थी जो मात्र पढ़ाई पर ही फोकस करती थी. उन्होंने उसकी इस कामयाबी पर प्रसन्नता जाहिर करते हूऐ उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
तनिशा की कामयाबी कहीं ना कहीं उन साधारण परिवारों के लिए भी एक मिसाल है जो अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई निजी स्कूलों में अदा करते है. अगर बच्चों में कड़ी मेहनत और लगन का जज्बा हो तो सरकारी विद्यालयों में भी सफलता अर्जित की जा सकती है.
बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है. स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं. मेरिट में कुल 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, इनमें मेरिट में 65 लड़कियां और 18 लड़कों ने कब्जा जमाया है.
ये भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परीक्षा परिणाम