पालमपुर: स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने बुधवार को निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के जलसे पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस जलसे में हजारों देशी-विदेशी लोगों का इक्कठा होना बेहद चिन्ताजनक है.
बलदेव राज सूद ने कहा कि देश इस समय कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. देश के 135 करोड़ लोग घरों में बंद रहकर कानून का पालन कर रहे हैं. ऐसे में निजामुद्दीन मरकज में हजारों लोगों को कई दिनों तक इक्कठा रहने देना, केंद्र और दिल्ली सरकार की असफलता है. ये लोग देश-विदेश में जाकर महामारी फैलाएंगे.
ये भी पढ़ें: MC शिमला देगा सफाई कर्मियों को एक माह का मुफ्त राशन, 1500 प्रोत्साहन राशि
स्वाभिमान पार्टी ने हिमाचल सरकार से निजामुद्दीन मरकज में गए लोगों के जल्द इलाज की मांग की है. पार्टी के सदस्यों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलों से निजामुद्दीन मरकज गए लोगों की शीघ्र पहचान कर उन्हें उपचाराधीन किया जाए, ताकि प्रदेश में कोरोना वायरस न फैल सके.