ETV Bharat / state

CM बनने के बाद कांगड़ा का पहला दौरा, 21 दिसंबर को धर्मशाला आएंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू - सुखविंदर सिंह सुक्खू

मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा के पहले दौरे पर आ रहे हैं. 21 दिसंबर को सुक्खू धर्मशाला आएंगे. मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत को लेकर जिलावासियों समेत कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. धर्मशाला में मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत के साथ ही जोरावर स्टेडियम में अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर

सुखविंदर सिंह सुक्खू
सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 7:53 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पहले दौरे पर 21 दिसंबर को धर्मशाला आएंगे. शपथ ग्रहण के बाद CM पहली दफा कांगड़ा आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत को लेकर जिलावासियों समेत कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. धर्मशाला में मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत के साथ ही जोरावर स्टेडियम में अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा. बता दें कि विधानसभा भवन तपोवन, धर्मशाला में 22 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसकों लेकर राज्यपाल ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

शाहपुर से कांग्रेस विधायक व प्रदेश महासचिव एवं अभिनंदन समारोह के समन्वयक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बतौर सीएम कांगड़ा जिले का पहला दौरा ऐतिहासिक होगा और उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. उनके यहां आने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जन भी अपने मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

प्रेरणादायक है CM सुक्खू का सफर: केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकल कर अपनी योग्यता से सूबे के शीर्ष पद तक पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू आम जन के लिए संघर्ष से सफलता के आदर्श हैं. जन मन से सीधा जुड़ाव उनकी ताकत है. केवल पठानिया ने कहा कि एनएसयूआई के आम कार्यकर्ता से सीएम बनने तक का सुखविंदर सिंह सुक्खू का सफर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी के लिए प्रेरणादायक है.

अभिनंदन समारोह में जिलेभर से आएंगे लोग: उन्होंने कहा कि जोरावर स्टेडियम में शानदार अभिनंदन समारोह का आयोजन कर सुखविंदर सिंह सुक्खू का जोरदार स्वागत किया जाएगा. इस समारोह में जिलेभर से कार्यकर्ता और आम लोग मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने, अपनी खुशी जताने और पूरी मजबूती से साथ चलने का संकल्प लेकर बहुत बड़ी संख्या में पधारेंगे. केवल पठानिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांगड़ा जिले के प्रबुद्ध मतदाताओं ने पूरे दिल से कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. जिले की 10 सीटें जिता कर प्रदेश में CM सुक्खू के सबल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में कांगड़ा का बड़ा योगदान है और उनके इस दौरे को लेकर सभी जिला वासी बहुत उत्सुक हैं.

ये भी पढ़ें: 22 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 3 दिन का होगा 14वीं विधानसभा का पहला सत्र

धर्मशाला: मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पहले दौरे पर 21 दिसंबर को धर्मशाला आएंगे. शपथ ग्रहण के बाद CM पहली दफा कांगड़ा आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत को लेकर जिलावासियों समेत कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं. धर्मशाला में मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत के साथ ही जोरावर स्टेडियम में अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा. बता दें कि विधानसभा भवन तपोवन, धर्मशाला में 22 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसकों लेकर राज्यपाल ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.

शाहपुर से कांग्रेस विधायक व प्रदेश महासचिव एवं अभिनंदन समारोह के समन्वयक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बतौर सीएम कांगड़ा जिले का पहला दौरा ऐतिहासिक होगा और उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. उनके यहां आने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जन भी अपने मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

प्रेरणादायक है CM सुक्खू का सफर: केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकल कर अपनी योग्यता से सूबे के शीर्ष पद तक पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू आम जन के लिए संघर्ष से सफलता के आदर्श हैं. जन मन से सीधा जुड़ाव उनकी ताकत है. केवल पठानिया ने कहा कि एनएसयूआई के आम कार्यकर्ता से सीएम बनने तक का सुखविंदर सिंह सुक्खू का सफर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी के लिए प्रेरणादायक है.

अभिनंदन समारोह में जिलेभर से आएंगे लोग: उन्होंने कहा कि जोरावर स्टेडियम में शानदार अभिनंदन समारोह का आयोजन कर सुखविंदर सिंह सुक्खू का जोरदार स्वागत किया जाएगा. इस समारोह में जिलेभर से कार्यकर्ता और आम लोग मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने, अपनी खुशी जताने और पूरी मजबूती से साथ चलने का संकल्प लेकर बहुत बड़ी संख्या में पधारेंगे. केवल पठानिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांगड़ा जिले के प्रबुद्ध मतदाताओं ने पूरे दिल से कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. जिले की 10 सीटें जिता कर प्रदेश में CM सुक्खू के सबल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में कांगड़ा का बड़ा योगदान है और उनके इस दौरे को लेकर सभी जिला वासी बहुत उत्सुक हैं.

ये भी पढ़ें: 22 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, 3 दिन का होगा 14वीं विधानसभा का पहला सत्र

Last Updated : Dec 16, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.