ETV Bharat / state

Sukhu Govt One Year: धर्मशाला में सुक्खू सरकार मनाएगी जश्न, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज होंगे शामिल - धर्मशाला पहुंचे मल्लिकार्जुन और प्रियंका गांधी

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसके उपलक्ष्य में आज धर्मशाला के पुलिस मैदान में विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर जश्न कार्यक्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कैबिनेट मंत्री सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 7:01 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. एक साल पूरा होने पर सुक्खू सरकार द्वारा धर्मशाला के पुलिस मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस विशाल रैली के आयोजन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शिरकत करेंगे. सरकार के एक साल पूरा होने पर धर्मशाला में होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. इस रैली में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार, धनीराम शांडिल, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होने वाली रैली में सीएम और कैबिनेट मंत्रियों के अलावा, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सांसद प्रतिभा सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अधीर रंजन सहित अन्य कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर धर्मशाला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही प्रदेश के सभी विधायकों को 8-8 हजार कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बात अगर धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा की करें तो उनका कहना है कि वह इस कार्यक्रम में कम से कम 12 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर आएंगे. इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

जिला कांगड़ा पुलिस ने रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की है. इस रैली में जहां जिला कांगड़ा पुलिस के जवान मोर्चा संभालेंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से भी पुलिस के जवानों को बुलाया गया है. ताकि इस रैली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके. कार्यक्रम से पहले रविवार को जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और कांगड़ा पुलिस के उच्च अधिकारियों ने धर्मशाला पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण किया.

इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एक ओर जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए पांच ड्रोन की मदद भी ली जाएगी. ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Sukhu Govt One Year: 101 करोड़ रुपये के सुख आश्रय कोष से साल 2023 की शुरुआत, आपदा राहत फंड में सीएम ने भेंट की थी जीवन भर की जमा पूंजी

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. एक साल पूरा होने पर सुक्खू सरकार द्वारा धर्मशाला के पुलिस मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस विशाल रैली के आयोजन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शिरकत करेंगे. सरकार के एक साल पूरा होने पर धर्मशाला में होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. इस रैली में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार, धनीराम शांडिल, हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होने वाली रैली में सीएम और कैबिनेट मंत्रियों के अलावा, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, सांसद प्रतिभा सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अधीर रंजन सहित अन्य कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम और वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर धर्मशाला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही प्रदेश के सभी विधायकों को 8-8 हजार कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, बात अगर धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा की करें तो उनका कहना है कि वह इस कार्यक्रम में कम से कम 12 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर आएंगे. इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

जिला कांगड़ा पुलिस ने रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की है. इस रैली में जहां जिला कांगड़ा पुलिस के जवान मोर्चा संभालेंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से भी पुलिस के जवानों को बुलाया गया है. ताकि इस रैली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके. कार्यक्रम से पहले रविवार को जिला कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल और कांगड़ा पुलिस के उच्च अधिकारियों ने धर्मशाला पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण किया.

इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एक ओर जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए पांच ड्रोन की मदद भी ली जाएगी. ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Sukhu Govt One Year: 101 करोड़ रुपये के सुख आश्रय कोष से साल 2023 की शुरुआत, आपदा राहत फंड में सीएम ने भेंट की थी जीवन भर की जमा पूंजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.