धर्मशाला: आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के रास्ते पर लगी सोलर लाइटें उखाड़ने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा भड़क उठे. उन्होंने कहा कि आदि हिमानी चामुंडा मंदिर देश-दुनिया के लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है. इसके रास्ते से सोलर लाइटें काटना व खोलना शर्मनाक है. कांगड़ा पुलिस को इस मामले में शरारती तत्वों के खिलाफ जल्द एक्शन लेना चाहिए. यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कही. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में बाकायदा पुलिस स्टेशन धर्मशाला में शिकायत दी है. पुलिस को जल्द इन लोगों को गिरफ्तार करके इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने आगे कहा कि आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के रास्ते में कई दर्जन सोलर लाइटें लगाई गई थीं. रात के समय इन लाइटों से मंदिर का अनूठा नजारा दुनिया भर के भक्तों को आकर्षित कर रहा था. कांगड़ा में स्थित आदि हिमानी चामुंडा मंदिर हिमाचल में धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र बन कर उभर रहा है, लेकिन लगता है कि कुछ लोगों को विकास हजम नहीं हो रहा. ऐसे लोग नहीं चाहते कि धर्मशाला शहर व कांगड़ा जिला पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित हो.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के रास्ते की लाइटें उखाड़ना आस्था से खिलवाड़ है. इस तरह के लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. कांगड़ा पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. सुधीर शर्मा ने कहा कि ये मंदिर के रास्ते में लगी ये लाइटें सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही थी, ये बात समाज विरोधी तत्वों से सहन नहीं की गई. अब ऐसा नहीं चलेगा, ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.
सुधीर शर्मा ने कहा कि गर्मी के मौसम में कई लोग रात के समय ही मंदिर के लिए सफर शुरू करते थे, लेकिन मंदिर का रास्ता पूरी तरह से पहाड़ी और जंगली होने के कारण हादसों का डर हमेशा बना रहता था. रात को मंदिर जाते समय लोग कई बार अंधेरे की वजह से रास्ते में डेरा डाल लेते थे. पूरा आदि हिमानी चामुंडा मंदिर इन सोलर लाइटों के लगने से जगमगा उठता था. जिसके चलते लोग किसी भी समय में मंदिर का सफर कर सकते थे, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इन सोलन लाइटों को उखाड़ दिया है और सीधे-सीधे कानून को चुनौती दी है. यह अपराध तो है ही, बल्कि हमारी आस्था से भी खिलवाड़ भी है. कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कांगड़ा पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज करवाई और ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.
ये भी पढे़ं: शिवा परियोजना से बदली तरेहल के 54 किसानों की तकदीर, 10 एकड़ में तैयार किया मालटे का बगीचा