धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एनसीईआरटी दिल्ली से प्राप्त प्रश्नाधिकार और प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद 8वीं से 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव किया है. इसी बदलाव के चलते अब 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों में ड्रग एब्यूज सोसायटी एंड चैलेंज को पाठ्यक्रम से जोड़ा गया है.
10 वीं के छात्रों को पढ़ाया जाएंगा "ड्रग एब्यूज सोसायटी एंड चैलेंज"
डेमोक्रटिक पॉलिटिकस 11 नामक पाठ्यपुस्तक में इस अध्याय को जोड़ा गया है. इसमें छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों और उसके सेवन से एनडीपीएस एक्ट के तहत दी जाने वाली सजाओं के बारे में बताया जाएगा.
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के तहत 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ाए जाने वाले कुछ पाठ्यक्रमों में बदलाव किया है. इस दौरान कुछ पाठ्यपुस्तकों में कुछ अध्यायों को जोड़ा गया है तो कुछ हटाया गया है.
8वीं, 9वीं और 10वीं के पाठ्यक्रम में हुए कुछ संशोधन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एनसीईआरटी और प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के तहत 8वीं, 9वीं और 10वीं के पाठ्यक्रम में कुछ संशोधन किया है. इन पाठ्यक्रमों को स्कूलों में पढ़ाए जाने को लेकर संबंधित मुखियाओं को निर्देश दे दिए गए हैं. सभी स्कूलों की आईडी पर परिवर्तन किए गए अध्यायों को उपलब्ध करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू का असर, बसों में गिने चुने लोग ही कर रहे सफर