कांगड़ा: खुंडिया में छात्रा की मौत में अहम खुलासा हुआ है. लैब रिपोर्ट के अनुसार सुसाइड नोट लड़की की हैंडराइटिंग से मैच है और लड़की ने ही मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा था.
दरअसल युवती की मौत के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया था. पुलिस द्वारा युवती के भेजे गए सुसाइड नोट की लैब रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हुआ है कि छात्रा शबनम ने ही सुसाइड नोट लिखा था. रिपोर्ट में हैंडराइटिंग मैच हो गई है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस सुसाइड नोट के साथ ही शबनम के कुछ और नोट लैब में ये टेस्ट करने के लिए भेजे थे कि आखिर इसमें जो लिखावट है क्या वह शबनम की ही है. पुलिस के पास पहुंची रिपोर्ट से इस पर अब संशय हट गया है. साथ ही ये भी पता चल गया है कि शबनम ने मरने से पहले खुद अपने हाथों से ही ये सुसाइड नोट लिखा है.
सुसाइड नोट में युवती ने अपने पिता द्वारा उसे व उसकी मां को शराब पीकर रोजाना बेवजह तंग करने व मारने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे. सुसाइड नोट में मरने से पहले युवती ने हर एक बात अपने पिता के खिलाफ लिखी है जो वह रोज उसे कहता था. सुसाइड नोट की जांच के लिए पुलिस ने सुसाइड नोट को आगे टेस्ट के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद इस पर से अब पर्दा उठ गया है.
गौर हो कि 30 अप्रैल को खुंडिया के साथ लगते नाले में एक कॉलेज छात्रा का शव पुलिस ने बरामद किया था. शव मिलने के बाद पुलिस की छानबीन में भाई की गवाही के बाद पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्तार किया था. युवती के भाई का आरोप था कि उसका पिता उसकी बहन को हर दिन बेवजह प्रताड़ित करता था. इस पर पुलिस ने उसके पिता द्वारा बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर जांच जारी है. डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है.