ETV Bharat / state

भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव, मंत्री राकेश पठानिया ने की शिरकत

राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव ऐतिहासिक बृज राज स्वामी मंदिर में मनाया जा रहा है. महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा और मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुआ. इस दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने मंदिर कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और लग्न से मंदिर में विकास कार्य निरंतर जारी है.

State level Janmashtami festival in nurpur
राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 7:30 PM IST

नूरपुर/कांगड़ा: नूरपुर के ऐतिहासिक बृज राज स्वामी मंदिर में राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा और मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुआ. इस दौरान वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्याथिति शिरकत की. वन मंत्री ने लोगों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी. मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव है. भगवान कृष्ण के गीता में उपदेश अनादि काल से ही जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं.

मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि मेले और त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं. इनके आयोजन से नई पीढ़ी को बुजुर्गों से विरासत में मिली सदियों पुरानी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि इस मंदिर के अस्तित्व को मिटाने के लिए पुराने जमाने में कई बाहरी शक्तियों द्वारा बहुत प्रयास किए गए, लेकिन वे अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब नहीं हुए. उन्होंने कहा कि बृजराज स्वामी का यह सदियों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है और यहां के जन्माष्टमी उत्सव का अपना अलग महत्व है. राकेश पठानिया ने बृजराज मंदिर के दोबारा निर्माण करवाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि इस मंदिर के पौराणिक इतिहास को दोबारा संवारा जाएगा.

वीडियो.

मंत्री राकेश पठानिया ने मंदिर कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और लग्न से मंदिर में विकास कार्य निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि मंदिर के उत्थान और मेले के विस्तार के लिए वह मंदिर ट्रस्ट को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे. उन्होंने जन्माष्टमी उत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रह कर बुजुर्गों से विरासत में मिली संस्कृति को सहेज कर रखने की अपील की. साथ ही उत्सव के सफल आयोजन के लिए नूरपुर प्रशासन, मेला कमेटी और नगर परिषद नूरपुर के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनके बेहतर तालमेल और सयुंक्त प्रयासों से ही इस महोत्सव का सफल आयोजन सुनिश्चित हो सका है.

State level Janmashtami festival in nurpur
जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचे मंत्री राकेश पठानिया.

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने स्वर्गीय आरके महाजन द्वारा मंदिर के उत्थान और विकास कार्यों के साथ-साथ जन्माष्टमी महोत्सव में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समाजसेवा में दिए गए बहुमूल्य योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर वन मंत्री और अन्य अतिथियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की और भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया. वन मंत्री ने इस अवसर पर नगर पार्षदों, नूरपुर प्रेस क्लब के सदस्यों और अन्य गणमान्य लोगों सहित कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छोटे बच्चों को भी सम्मानित किया.

भी पढ़ें: टिकैत से उलझने वाले विक्की चौहान ने मांगी माफी, बोले: अगली बार आएंगे हिमाचल तो करूंगा भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर ऐतिहासिक गांव मलाणा पहुंचे DC आशुतोष गर्ग, लोगों से किया ये आग्रह

नूरपुर/कांगड़ा: नूरपुर के ऐतिहासिक बृज राज स्वामी मंदिर में राज्य स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा और मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुआ. इस दौरान वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्याथिति शिरकत की. वन मंत्री ने लोगों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी. मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव है. भगवान कृष्ण के गीता में उपदेश अनादि काल से ही जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं.

मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि मेले और त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं. इनके आयोजन से नई पीढ़ी को बुजुर्गों से विरासत में मिली सदियों पुरानी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि इस मंदिर के अस्तित्व को मिटाने के लिए पुराने जमाने में कई बाहरी शक्तियों द्वारा बहुत प्रयास किए गए, लेकिन वे अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब नहीं हुए. उन्होंने कहा कि बृजराज स्वामी का यह सदियों पुराना ऐतिहासिक मंदिर है और यहां के जन्माष्टमी उत्सव का अपना अलग महत्व है. राकेश पठानिया ने बृजराज मंदिर के दोबारा निर्माण करवाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि इस मंदिर के पौराणिक इतिहास को दोबारा संवारा जाएगा.

वीडियो.

मंत्री राकेश पठानिया ने मंदिर कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और लग्न से मंदिर में विकास कार्य निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि मंदिर के उत्थान और मेले के विस्तार के लिए वह मंदिर ट्रस्ट को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे. उन्होंने जन्माष्टमी उत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष आभार व्यक्त किया. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रह कर बुजुर्गों से विरासत में मिली संस्कृति को सहेज कर रखने की अपील की. साथ ही उत्सव के सफल आयोजन के लिए नूरपुर प्रशासन, मेला कमेटी और नगर परिषद नूरपुर के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि उनके बेहतर तालमेल और सयुंक्त प्रयासों से ही इस महोत्सव का सफल आयोजन सुनिश्चित हो सका है.

State level Janmashtami festival in nurpur
जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचे मंत्री राकेश पठानिया.

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने स्वर्गीय आरके महाजन द्वारा मंदिर के उत्थान और विकास कार्यों के साथ-साथ जन्माष्टमी महोत्सव में दिए गए योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समाजसेवा में दिए गए बहुमूल्य योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर वन मंत्री और अन्य अतिथियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की और भव्य शोभा यात्रा में भी भाग लिया. वन मंत्री ने इस अवसर पर नगर पार्षदों, नूरपुर प्रेस क्लब के सदस्यों और अन्य गणमान्य लोगों सहित कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छोटे बच्चों को भी सम्मानित किया.

भी पढ़ें: टिकैत से उलझने वाले विक्की चौहान ने मांगी माफी, बोले: अगली बार आएंगे हिमाचल तो करूंगा भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर ऐतिहासिक गांव मलाणा पहुंचे DC आशुतोष गर्ग, लोगों से किया ये आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.