धर्मशाला: पूरे देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो प्रदेश में भी कोरोना के मामले आये हैं. प्रदेश की आबादी के हिसाब से सबसे बड़े जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने ईटीवी से जिला में कोरोना को लेकर बातचीत में कहा कि जिला कांगड़ा में अब तक चार केस सामने आए हैं.
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि तीन मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से छुटी जाकर क्वारंटाइन में भेज दिया है. उन्होंने कहा कि अभी बहुत सा कार्य बचा है. उन्होंने कहा कि अभी थोड़ा और समय संभलना होगा. उन्होंने कहा कि अगला एक हफ्ता अभी और देखना होगा और लोगों का बेहतर सहयोग मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि समय से पहले लॉकडाउन का लाभ मिला है. प्रदेश का सबसे पहला मरीज हमारे पास आया था. उन्होंने कहा कि हमने मंदिरों, ट्रेन और बसों को बंद कर दिया था, ताकि भीड़ को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि लोगों को शुरू से ही सचेत करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि शुरू से लोगों का सहयोग मिला है और आगे भी मिलने की उमीद है.
उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिनमें संक्रमण हो सकता है उनकी जांच की जा रही है. जिला के अस्पतालों में प्रबंध को लेकर उन्होंने कहा कि जितने भी सिविल अस्पताल हैं उनमें हमने फ्लू काउंटर बनाये हैं और यदि लगता है कि कोरोना के लक्षण हैं तो उनकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में आपातकाल सेवा चल रही है और उन्हें भी फ्लू काउंटर बनाने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि फसल कटाई को लेकर कहा गया कि जहां फसल कटाई 15 से शुरू हो रही है वहां चली रहेगी. उन्होंने कहा कि जहां जिस तारीख से शुरू हो रहा है वहां चलता ही रहेगा. उन्होंने कहा कि कटाई के लिए 24 घंटे का समय रखा है. उन्होंने कहा कि सावधानी के साथ लोग अपनी खेती का कार्य कर सकते हैं और इसके अलावा जब भी कटाई शुरू कर सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क करें.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस काफी खतरनाक बीमारी है. उन्होंने कहा कि एक आदमी काफी लोगों को संक्रमित कर सकता है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से हमने थोड़ी सख्ती कर दी है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां नियमों को तोड़ा गया है वहां करवाई की गई है. उन्होंने कहा कि बाकी लोगों को भी सन्देश है कि नियमों की अवहेलना न करें.
उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग मिला तो इस प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला से बाहर जो लोग हैं जो जहां हैं वो वहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि फैसला लिया गया है जो लोग 14 दिनों से क्वांरटाइन में हैं उन्हें अब घरों को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जो बाहर हैं अभी उन्हें उधर ही रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा अपातकाल होने पर पास सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जिसको जहां जरूरत है, उसकी वहां मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: भोटा में लोगों ने लगाया पहरा, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक