धर्मशाला: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जिला में सात दिन का स्पेशल कैंपेन शुरू किया गया है. अभियान के तहत सप्ताह भर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें विभिन्न विभागों का भी सहयोग रहेगा. इस दौरान खंड स्तर पर कुछ अलग करने वाली लड़कियों/अचीवर्स को आईडेंटीफाई करके ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा.
इस संबंध में फील्ड से रिपोर्ट आने उपरांत आगामी कार्रवाई की जाएगी. आईडेंटीफाई की जाने वाली ब्रांड एंबेसडर को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा. यही नहीं अभियान के दौरान लोगों, बुद्धिजीवी वर्ग और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से लोगों को घरों में पुरुषों के बजाय लड़कियों या महिलाओं के नाम की नेम प्लेट लगाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिला स्तर में लैंगिक असंतुलन को दूर करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ-साथ लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर भी जागरूकता पर बल दिया जा रहा है. अभियान की सफलता के लिए ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करने पर भी जोर दिया जाएगा.
वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सोमवार से एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. अभियान के दौरान प्रत्येक खंड स्तर पर एक लड़की या अचीवर होगा, उसे आईडेंटीफाई किया जाएगा, जो कि ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करेगा. फील्ड से रिपोर्ट आती है कि किसी लड़की ने बेहतर काम किया है, उसे एंबेसडर के रूप में लेंगे और 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह में उसे सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: JP नड्डा बणे भाजपा रे 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, सीएम जयराम ठाकुरे जताई खुशी