धर्मशालाः केंद्र की मोदी सरकार का शुक्रवार को दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और सीएम जयराम ठाकुर के बाद अब प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने भी नई मोदी सरकार के बजट की तरीफ की है. शांता कुमार ने इस बजट को अंत्योदय का बजट बताते हुए कहा कि ये बजट स्वामी विवेकानंद के दरिद्र नारयण और महात्मा गांधी के अंत्योदय के सपनों को साकार करेगा. इस बजट से अमीर अब अधिक अमीर नहीं होगें और गरीब ज्यादा समय तक गरीब नहीं रहेंगे.
शांता कुमार ने कहा कि भारत के विकास में सबसे दुखदायी बात यह रही कि आर्थिक विकास के साथ आर्थिक विषमता बढ़ती गई. गरीब और अमीर के बीच खाई बढ़ती रही, लेकिन इस बार का बजट विषमता कम करेगा और बड़े अमीरों को कुछ नीचे और अधिक गरीब को ऊपर उठाएगा. उन्होंने सरकार और देश को बजट के लिए बधाई भी दी.
पढ़ेंः बजट 2019: पेट्रोल-डीजल 2.0! जानिए कैसे प्रभावित होगा हर सेक्टर