ETV Bharat / state

पालमपुर को नगर निगम बनाने पर शांता कुमार ने जताया सीएम जयराम का आभार - शांता कुमार न्यूज

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने पालमपुर को नगर निगम बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के लिए हिमाचल सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है. इसके लिए उन्होंने पालमपुर की जनता को भी विशेष बधाई दी है.

Shanta Kumar thanked CM jairam
पूर्व सीएम शांता कुमार.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 6:53 PM IST

पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने पालमपुर को नगर निगम बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के लिए हिमाचल सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है. इसके लिए उन्होंने पालमपुर की जनता को भी विशेष बधाई दी है.

शान्ता कुमार ने कहा कि निरन्तर बढ़ रहे पालमपुर नगर के महत्व को देखते हुए यह निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण है. जहां 2 विश्वविद्यालय हों, एक केन्द्र सरकार का बड़ा संस्थान का एक बड़ा आंखों का अस्पताल हो उस नगर के विकास और रख-रखाव के लिए नगर निगम की अत्याधिक आवश्यकता थी.

उन्होेंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आश्वस्त रहें कि इस निर्णय से उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी. वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा पालमपुर को नगर निगम बनाने के फैसले का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत किया है. लोगों ने लड्डू बांट कर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया और इसे ऐतिहासिक कदम बताया.

गौर रहे कि पालमपुर देश की सबसे छोटी और सबसे कम जनसंख्या वाली नगर परिषद रही है. करीब छह दशक से पालमपुर नगर परिषद का विस्तार नहीं हुआ और लोग करीब एक दशक से नगर निगम बनाए जाने की मांग करते आ रहे थे. पिछले वर्ष उस वक्त की शहरी विकास मंत्री ने एक सार्वजनिक मंच से पालमपुर के नगर निगम का दर्जा दिए जाने की घोषणा तो की, लेकिन उसके बाद भी मामला अधर में लटका रहा.

पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने पालमपुर को नगर निगम बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के लिए हिमाचल सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है. इसके लिए उन्होंने पालमपुर की जनता को भी विशेष बधाई दी है.

शान्ता कुमार ने कहा कि निरन्तर बढ़ रहे पालमपुर नगर के महत्व को देखते हुए यह निर्णय बहुत ही महत्वपूर्ण है. जहां 2 विश्वविद्यालय हों, एक केन्द्र सरकार का बड़ा संस्थान का एक बड़ा आंखों का अस्पताल हो उस नगर के विकास और रख-रखाव के लिए नगर निगम की अत्याधिक आवश्यकता थी.

उन्होेंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आश्वस्त रहें कि इस निर्णय से उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी. वहीं, प्रदेश सरकार द्वारा पालमपुर को नगर निगम बनाने के फैसले का स्थानीय लोगों ने भी स्वागत किया है. लोगों ने लड्डू बांट कर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया और इसे ऐतिहासिक कदम बताया.

गौर रहे कि पालमपुर देश की सबसे छोटी और सबसे कम जनसंख्या वाली नगर परिषद रही है. करीब छह दशक से पालमपुर नगर परिषद का विस्तार नहीं हुआ और लोग करीब एक दशक से नगर निगम बनाए जाने की मांग करते आ रहे थे. पिछले वर्ष उस वक्त की शहरी विकास मंत्री ने एक सार्वजनिक मंच से पालमपुर के नगर निगम का दर्जा दिए जाने की घोषणा तो की, लेकिन उसके बाद भी मामला अधर में लटका रहा.

Last Updated : Oct 28, 2020, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.