पालमपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता व हिमाचल के पूर्व सीएम शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर मनाली न आने के उनके परामर्श का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि वह तन से न सही पर मन से वहीं पर होंगे.
शांता कुमार ने कहा प्रधानमंत्री की उपस्थिति इतिहास का एक नया अध्याय लिख रही होगी. शान्ता कुमार ने ये भी याद दिलाया कि पौराणिक कथा के अनुसार मनाली में प्रलय के बाद सबसे पहले मनु की किश्ती लगी थी और जग की गाथा शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि इसका गवाह विश्व में मनु का एक मात्र मन्दिर मनाली में स्थित है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा 1962 के बाद एक बार फिर से भारत की उत्तरी सीमा पर चीनी संकट की छाया के कारण अटल टनल का निर्माण और भी अधिक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बन गया है. शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश और भारत को इस ऐतिहासिक कार्य के लिए बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया.