ETV Bharat / state

अपने गानों से लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं पुलवामा हमले में शहीद हुए तिलक राज - यूट्यूब पर शहीद तिलक राज के गाने

14 फरवरी को पुलवामा हमले को एक साल बीत जाएगा. हिमाचल के तिलक राज भी उन्हीं शहीदों में से एक हैं जिन्होंने पुलवाना हमले में शहादत का जाम पिया था. तिलक राज के गाने आज भी यू-ट्यूब पर सुने जा रहे हैं.

Shaheed Tilak Raj is still alive in the hearts of people with his songs
अपने गानों से लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है पुलवामा हमले में शहीद हुए तिलक राज
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 10:26 AM IST

कांगड़ा: आज से एक साल पहले 14 फरवरी 2019 को उरी हमले के बाद एक बार फिर पूरा देश सहम गया था. जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. इस आतंकी हमले में प्रदेश के जिला कांगड़ा का जवान तिलक राज भी शहीद हुआ था.

बता दें कि देश के नाम शहीद हुए तिलक सिर्फ सिर्फ एक फैजी ही नहीं बल्कि एक उम्दा खिलाड़ी और बेहतरीन गायक भी थे. यही वजह है कि उनकी शहादत के बाद भी लोग उन्हें भुला नहीं पाए. आज भी उनके गानों को यू ट्यूब पर सुना जा रहा है.

शहीद तिलक राज यू-ट्यूब पर तिलक राज शानू के नाम से खासे मशहूर थे. बचपन से गाने के शौक को शहीद तिलक राज ने सीआरपीएफ में भर्ती होने के बाद पूरा किया था. शहीद होने से पहले तिलक राज तीन गाने गा चुके थे. पहले उनके गानों को कुछ हजार लोगों ने ही देखा और सुना था, लेकिन शहादत के बाद तिलक राज लोगों के लिए एक स्टार बन गए.

उनकी शहादत के बाद भी उनके प्रशंसक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो देखकर अमर रहे और जय हिंद जैसे कमेंट कर रहे हैं. तिलक राज ने नवंबर 2018 को तिलक शानू प्रोडक्शन में नीलमा गद्दन गाने को अपलोड किया था. इस गाने को तिलक ने स्वयं लिखा और गाया था. जबकि इस गाने को संगीत बिलासपुर के परमजीत पम्मी ने दिया था. अब तक इस गीत को लाखों लोग सुन चुके हैं. तिलक राज के 'मेरा सिद्धू बड़ा शराबी' गाने को अब तक 20 लाख से अधिक लोग सुन चुके हैं. वहीं नीलम गद्दी गाने को 5 लाख से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देखा है.

2007 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए शहीद तिलक राज पुत्र लायक राम मूल रूप से शाहपुर के बतूनी गांव के थे. वह कुछ साल पहले ही धारकलां शिफ्ट हुए थे. 2 मई, 1988 को जन्मे तिलक राज अप्रैल, 2007 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में भर्ती हुए थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचली युवतियों को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका, एलिट और दिवालिशियस के लिए ऑडिशन शुरू

कांगड़ा: आज से एक साल पहले 14 फरवरी 2019 को उरी हमले के बाद एक बार फिर पूरा देश सहम गया था. जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे. इस आतंकी हमले में प्रदेश के जिला कांगड़ा का जवान तिलक राज भी शहीद हुआ था.

बता दें कि देश के नाम शहीद हुए तिलक सिर्फ सिर्फ एक फैजी ही नहीं बल्कि एक उम्दा खिलाड़ी और बेहतरीन गायक भी थे. यही वजह है कि उनकी शहादत के बाद भी लोग उन्हें भुला नहीं पाए. आज भी उनके गानों को यू ट्यूब पर सुना जा रहा है.

शहीद तिलक राज यू-ट्यूब पर तिलक राज शानू के नाम से खासे मशहूर थे. बचपन से गाने के शौक को शहीद तिलक राज ने सीआरपीएफ में भर्ती होने के बाद पूरा किया था. शहीद होने से पहले तिलक राज तीन गाने गा चुके थे. पहले उनके गानों को कुछ हजार लोगों ने ही देखा और सुना था, लेकिन शहादत के बाद तिलक राज लोगों के लिए एक स्टार बन गए.

उनकी शहादत के बाद भी उनके प्रशंसक यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो देखकर अमर रहे और जय हिंद जैसे कमेंट कर रहे हैं. तिलक राज ने नवंबर 2018 को तिलक शानू प्रोडक्शन में नीलमा गद्दन गाने को अपलोड किया था. इस गाने को तिलक ने स्वयं लिखा और गाया था. जबकि इस गाने को संगीत बिलासपुर के परमजीत पम्मी ने दिया था. अब तक इस गीत को लाखों लोग सुन चुके हैं. तिलक राज के 'मेरा सिद्धू बड़ा शराबी' गाने को अब तक 20 लाख से अधिक लोग सुन चुके हैं. वहीं नीलम गद्दी गाने को 5 लाख से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देखा है.

2007 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए शहीद तिलक राज पुत्र लायक राम मूल रूप से शाहपुर के बतूनी गांव के थे. वह कुछ साल पहले ही धारकलां शिफ्ट हुए थे. 2 मई, 1988 को जन्मे तिलक राज अप्रैल, 2007 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में भर्ती हुए थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचली युवतियों को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका, एलिट और दिवालिशियस के लिए ऑडिशन शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.