धर्मशाला: प्रदेश की दो विधानसभा सीटों में हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं. धर्मशाला विधानसभा की बात की जाए तो धर्मशाला में भाजपा की जीत हुई है तो वहीं, आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण की जमानत जब्त हो गई है. वरिष्ठ पत्रकार प्रेम सूद ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंद्र कर्ण को जब से टिकट मिली उस दिन के बाद सुधीर शर्मा विस क्षेत्र में मौजूद नहीं रहे, जिस वजह से कांग्रेस में एकजुटता नहीं दिखाई दी.
प्रेम सूद ने कहा कि धर्मशाला सीट से सबसे पहले सुधीर शर्मा के चुनाव लड़ने को लेकर चर्चाएं थीं, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव लड़ने से मना कर दिया. वहीं, विजय इंद्र कर्ण अपने जनाधार को एकत्रित नहीं कर पाए जिस वजह से उनकी इतनी बड़ी हार हुई.
वहीं, वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी ने जोरो शोरो से जातिवाद का नारा दिया. यही कारण है कि उन्हें चौधरी समुदाय का वोट अधिक मिला है, जिस वजह से उन्हें उपचुनाव में दूसरा स्थान मिला. प्रेम सूद ने कहा कि विधानसभा सीट से सुधीर शर्मा प्रमुख चेहरा थे, लेकिन चुनाव प्रचार में वो कहीं नजर नहीं आए, जिसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ा.