ETV Bharat / state

सावन का दूसरा सोमवार: मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, भोले के जयकारों से गूंज उठा शिवालय - Shiva power

मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. भोले के भक्तों ने दूध, जल, बेल, धतूरा से शिव की पूजा आराधना की.

मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 4:28 PM IST

ज्वालामुखी: सावन माह के दूसरे सोमवार को शक्तिपीठ ज्वालामुखी में स्थित लाल शिवालय, शिव शक्ति, अम्बिकेश्वर महादेव व आस पास के शिवालय भोले के जयकारों से गूंज उठे. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस मौके पर अष्टभुजा मन्दिर, शनि देव मन्दिर स्थित शिवालय, हनुमान गली में स्थित शिवालय सहित अन्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.

सावन का दूसरा सोमवार

भोले के भक्तों ने दूध, जल, बेल, धतूरा व बेल पत्रों से शिव की पूजा आराधना की. इस बीच भक्तों ने भोले के नाम का व्रत भी रखा. लाल शिवालय व शिव शक्ति में मंदिर में पुजारियों ने विशेष पूजा अर्चना की.

ज्वालामुखी के प्रसिद्ध प्राचीन रघुनाथेश्वर लाल शिवालय मन्दिर में हर वर्ष की तरह 52वें वार्षिक भण्डारे व श्री शिव महापुराण व अखण्ड रामायण पाठ की आहुति का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त व स्थानीय निवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और भण्डारे का प्रशाद ग्रहण किया.

पुजारी अविनेंद्र ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्रावण महीने में शिव महापुराण की कथा भी इस महीने में स्थानीय लोगों को सुनाई जाती है और रामायण पाठ भी लोगों को सुनाया जाता है. इस दिन श्रावण महीने के चौथे सोमवार को महा शिव पुराण व रामायण पाठ की पूर्णाहुति में सैकड़ों शिव भक्तों ने पूर्णाहुति डाली.

ये भी पढ़े: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने किया सुधार का दावा, मरीजों को अभी भी झेलनी पड़ रही परेशानी

ज्वालामुखी: सावन माह के दूसरे सोमवार को शक्तिपीठ ज्वालामुखी में स्थित लाल शिवालय, शिव शक्ति, अम्बिकेश्वर महादेव व आस पास के शिवालय भोले के जयकारों से गूंज उठे. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस मौके पर अष्टभुजा मन्दिर, शनि देव मन्दिर स्थित शिवालय, हनुमान गली में स्थित शिवालय सहित अन्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.

सावन का दूसरा सोमवार

भोले के भक्तों ने दूध, जल, बेल, धतूरा व बेल पत्रों से शिव की पूजा आराधना की. इस बीच भक्तों ने भोले के नाम का व्रत भी रखा. लाल शिवालय व शिव शक्ति में मंदिर में पुजारियों ने विशेष पूजा अर्चना की.

ज्वालामुखी के प्रसिद्ध प्राचीन रघुनाथेश्वर लाल शिवालय मन्दिर में हर वर्ष की तरह 52वें वार्षिक भण्डारे व श्री शिव महापुराण व अखण्ड रामायण पाठ की आहुति का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त व स्थानीय निवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और भण्डारे का प्रशाद ग्रहण किया.

पुजारी अविनेंद्र ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी श्रावण महीने में शिव महापुराण की कथा भी इस महीने में स्थानीय लोगों को सुनाई जाती है और रामायण पाठ भी लोगों को सुनाया जाता है. इस दिन श्रावण महीने के चौथे सोमवार को महा शिव पुराण व रामायण पाठ की पूर्णाहुति में सैकड़ों शिव भक्तों ने पूर्णाहुति डाली.

ये भी पढ़े: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने किया सुधार का दावा, मरीजों को अभी भी झेलनी पड़ रही परेशानी

Intro:सावन के दूसरे सोमबार को भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा
भोले के भक्तों ने दूध, जल, बेल, धुतरा व बेल पत्रों से शिव की पूजा आराधना की। Body:ज्वालामुखी(कांगड़ा) सावन माह के दूसरे सोमबार को शक्तिपीठ ज्वालामुखी में स्थित लाल शिवालय, शिव शक्ति, अम्बिकेसर महादेव व आस पास के शिवालय भोले के जयकारों से गूंज उठे। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर अष्टभुजा मन्दिर, शनि देव मन्दिर स्थित शिवालय, हनुमान गली में स्थित शिवालय सहित अन्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना में भाग लिया।
भोले के भक्तों ने दूध, जल, बेल, धुतरा व बेल पत्रों से शिव की पूजा आराधना की। इस बीच भक्तों ने भोले के नाम का ब्रत भी रखा। लाल शिवालय व शिव शक्ति में मंदिर में पुजारियों ने बिशेष पूजा अर्चना की।
ज्वालामुखी के प्रसिद्ध प्राचीन रघुनाथेश्वर लाल शिवालय मन्दिर में हर बर्ष की भांति 52वे बार्षिक भण्डारे व श्री शिव महापुराण व अखण्ड रामायण पाठ की आहुति का आयोजन किया गया।
जिसमे बड़ी संख्या में शिव भक्त व श्रद्धालु व स्थानीय निवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और भण्डारे का प्रशाद ग्रहण किया।
पुजारी अविनेदर ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर में आयोजित होने बाला ये 52वां भण्डारा था।
इसके साथ ही यहां कार्तिक महादेव की मूर्ति स्थापित की गई।
Conclusion:बाइट
पुजारी अविनेद्र शर्मा ने वताया की हर साल की तरह इस साल भी श्रावण महीने में शिव महा पुराण की कथा भी इस महीने में स्थानीय लोगों को सुनाई जाती है और रामायण पाठ भी लोगों को सुनाया जाता है इस दिन श्रावण महीने के चौथे सोमवार को महा शिव पुराण व् रामायण पाठ की पूर्णाहुति में सैंकड़ों शिव भक्तों ने पूर्णाहुति डाली और पुण्य का फल प्राप्त किया।

बाइटस -- पुजारी अविनेद्र शर्मा ज्वालामुखी मंदिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.