कांगड़ा/ज्वालामुखी: प्रदेशभर में कोरोना वायरस को लेकर कर्फ्यू लगाया गया है. लोग जरूरी सामान की खरीददारी करने के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं. वहीं, कर्फ्यू के दौरान दुकानदार मनचाहे दाम लगाकर सामान बेच रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासन समय-समय पर दबिश दे रहा है.
एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा और तहसीलदार जगदीश शर्मा ने मंगलवार को ग्रामीण इलाकों में अचानक दबिश दी. इस बीच उन्होंने खुंडिया व लगड़ू सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और दुकानों में बेचे जा रहे जरूरी वस्तुओं के दाम चेक किए. इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने लोगों की ओर से दुकानों से खरीदी गई सब्जियों के दामों की भी जानकारी हासिल की.
इस जांच के दौरान सारी व्यवस्थाएं सही पाई गई और दुकानदार भी प्रशासन की ओर से तय दाम पर ही अपना सामान बेचते हुए पाए गए. इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वह लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग करवाकर ही अपना सामान दें.
एसडीएम ने कहा कि यहां कोई भी किसी भी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो सबंधित दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. निरीक्षण के बाद एसडीएम अंकुश शर्मा व तहसीलदार जगदीश शर्मा ने पुलिस प्रशासन को भी कर्फ्यू के दौरान उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए.