नूरपुर: बरसात का मौसम शुरू होते ही प्रशासनिक अमला भी सर्तक हो गया हैं. गुरुवार को एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में मानसून सीजन तथा आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत विशेष सतर्कता और सजगता बरतें, ताकि किसी भी आपदा से समय रहते निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन बेहतर प्रबंधन और विभागीय तालमेल से आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है.
उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को बंद पड़ी नालियों को शीघ्र खोलने और उनकी सफाई करने के निर्देश दिये, ताकि बरसात के मौसम के दौरान पानी की समुचित निकासी हो सके. उन्होंने सिंचाई और जन स्वास्थ्य विभाग को सभी जलापूर्ति श्रोतों सभी पेयजल लाइनों की समय-समय पर निगरानी और मरम्मत करने और जल भंडारण टैंकों की प्रतिदिन क्लोरीनेशन करने के भी निर्देश दिए, ताकि बरसाती पानी से उत्पन्न होने वाले रोगों से बचाव हो सके.
मोबाल बंद नहीं रखें अधिकारी: SDM
एसडीएम ने अधिकारियों को लोगों के नदी-नालों के लिये अनाधिकृत तौर पर बनाए गए रास्तों को तुरंत बंद करने और इसके नजदीक चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस विभाग को नदी -नालों के किनारे रहने वाले प्रवासी परिवारों और मवेशियों को वहां से तुरन्त हटाने और सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए. एसडीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह बरसात के मौसम के दौरान अपना फ़ोन स्विचऑफ न रखें और न ही बिना किसी पूर्व अनुमति अपना मुख्यालय छोड़ें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनसे आसानी से संपर्क स्थापित किया जा सके.
नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश
उन्होंने बताया कि उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया जिसके दूरभाष नंबर 01893-220024 पर भी कोई सूचना दी जा सकती है. उन्होंने सभी विभागों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को पंचायत प्रतिनिधियों से शीघ्र बैठक करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त उनसे उनके क्षेत्र में जानमाल के लिए खतरा बन चुके पेड़ों और अन्य खतरनाक स्थलों की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर लेने के भी निर्देश दिए. उन्होंने खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखने के भी निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी जरूरी दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए.
बैठक में ये रहे मौजूद
बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, सीडीपीओ सुरेंद्र राणा, उद्यान विकास अधिकारी डॉ अनामिका शर्मा, सहायक अभियंता देविंद्र राणा, एसएचओ मोहन भाटिया, एनडीआरएफ से रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : कांगड़ा में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, बिना अनुमति के प्रदर्शन का आरोप