धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस बार से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र के लिए एक नई शुरुआत की है. बता दें कि 9 वीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के तमाम छात्र अब वोकेशनल कोर्स स्कूल में ही कर सकेंगे. इन कोर्सों में प्लंबर, ब्यूटी एंड वैलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स परिधानों पर आधारित कोर्सेज शामिल किए हैं.
वहीं, इन कोर्सेज को बोर्ड आउट सोर्स के माध्यम से शुरू करने जा रहा है. इन कोर्सेज की शुरुआत आदर्श चुनाव आचार संहिता के हटने के बाद ही की जाएगी. बोर्ड प्रशासन की मानें तो स्कूली बच्चों को स्कूल स्तर पर स्किल डेवलपमेंट के लिए यह कोर्सेज स्कूलों में शुरू किए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को स्किल को डेवलप किया जा सके और आने वाले समय में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके.
स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 9वीं से बारहवीं तक वोकेशनल कोर्सेज इस बार शैक्षणिक सत्र से शुरू किए जाएंगे. इन कोर्स को आउट सोर्स के आधार पर शुरू करने की योजना है. सोनी ने कहा कि स्कूल स्तर पर बच्चों का स्किल डेवलपमेंट हो सके उस दिशा में कार्य करते हुए नए कोर्सेज की शुरुआत की जा रही है.
नए कोर्स की शुरुआत किस-किस स्कूल में की जाएगी इस मामले पर चेयरमैन डॉ.सुरेश कुमार का कहना है कि इसके बारे में भी जल्द फैसला ले लिया जाएगा.