धर्मशाला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश में तस्करों और चिट्टा माफिया की बात करती है, जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस के नेता नशा तस्करों के सरगना और सहयोगी के रूप में काम करते रहे हैं. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने बाहर से आने वाले नशा तस्करों को रोकने के लिए साथ लगते राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक की है.
सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के 5 साल में इतने नशे के मामले नहीं पकड़े गए थे, जितने भाजपा शासन में पुलिस को फ्री हैंड देने के चलते पकड़े गए हैं. इसके बावजूद कांग्रेस प्रदेश सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. सत्ती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के अपने घर में लड़ाई पड़ी है, ऐसे में वो समाज को बरगलाने का प्रयास कर रही है. साथ ही विपक्ष के नेता बात का बतंगड़ बनाने का काम करते हैं.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि बतौर उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के विधानसभा क्षेत्र में एक भी उद्योग नहीं आया, उसका जवाब अग्रिहोत्री नहीं दे पाते. इन्वेस्टर्स मीट कांग्रेस शासन के दौरान अन्य राज्यों में भी हुई थी, लेकिन कुछ नहीं आया. आज हम कर रहे हैं तो कांग्रेस वाले इन्वेस्टर्स को डराने का प्रयास कर रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीत में सत्ती ने कहा कि कांग्रेस हिमाचल में सरकार बनाना दस जन्म तक भूल जाए. साथ ही प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी के पीएम से 45 मिनट मिलने के सवाल पर सत्ती ने कहा कि जो भी जा रहा है वो प्रदेश सरकार के माध्यम से जा रहा है. वर्तमान सरकार में ऑफिशियल से काम लिया जाना अच्छी बात है. पीएम हिमाचल से जाने वालों से इतमिनान से बात करते हैं, जबकि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह सोनिया से मिलने जाते थे तो बाहर से ही वापिस आ जाते थे.
मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यत्क्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि इस बारे में सीएम ही कुछ कह सकते हैं, फिर भी इस दिशा में कुछ होगा तो सीएम जयराम ठाकुर, पीएम मोदी, अमित शाह, प्रदेश के वरिष्ठ नेता शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल और संगठन में बातचीत करके फैसला सीएम द्वारा लिया जाता है.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में हो रही इन्वेस्टर्स मीट में PM मोदी रहेंगे मौजूद, प्रशासन कर रहा तैयारी