कांगड़ा: चुनाव ड्यूटी के दौरान करीब 2 माह से लापता संजीव कुमार का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. शनिवार को संजीव कुमार के परिजनों ने कांगड़ा जिले के एएसपी हितेश लखनपाल से मुलाकात कर पुलिस प्रशासन से संजीव कुमार को ढूंढने की मांग की. बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान जयसिंहपुर के आशापुरी पोलिंग बूथ पर चुनाव ड्यूटी देने गए नगरोटा बगवां के रौंखर निवासी संजीव कुमार करीब 2 माह से लापता हैं, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
4 बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई परिणाम न निकलने पर शनिवार को संजीव के परिजन धर्मशाला में एएसपी हितेश लखनपाल से मिले. 12 नवंबर 2022 को आशापुरी बूथ के प्रजाइडिंग ऑफिसर ने सुबह चार बजे दूरभाष से जयसिंहपुर स्थित कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उनकी पार्टी में शामिल एपीआरओ संजीव कुमार की तबीयत बिगड़ गई है, इसलिए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी को ड्यूटी पर भेजा जाए. इस बीच जब उस क्षेत्र के सेक्टर ऑफिसर वहां पहुंचे तो संजीव वहां से पैदल ही कहीं चला गया. इसके बाद संजीव कुमार ने न तो एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट की और न ही घर पहुंचा.
संजीव कुमार के ससुर मदन लाल ने बताया कि वह आज एएसपी हितेश लखनपाल से मिले और उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि पुलिस इस मामले की पूरी जांच करेगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को उन लोगों के भी बयान दर्ज होंगे जिन्होंने अभी तक इस मामले में अपने बयान नहीं दिए हैं. मदन लाल ने कहा कि संजीव के लापता होने के चलते परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. परिवार में संजीव ही कमाने वाला है. बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. परिवार का कमाने वाला लापता हो तो परिवार कैसे चल सकता है.
वहीं, जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि पुलिस इस मामले को रिक्रिएट करेगी और पूरी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि मौके पर जो रजाइयां जली पाई गईं थी उन्हें फॉरेंसिक लैब में जांच को भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने लापता संजीव कुमार के परिजनों के बयानों को भी दर्ज किया है. एएसपी ने कहा कि मामले को लेकर एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया है और इस मामले में अनछुए पहलुओं पर भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जल्द ही कुछ ना कुछ नया निकलकर सामने आएगा. पुलिस की जांच इस मामले में लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: बिजली महादेव रोपवे को लेकर कसरत जारी, केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण, जल्द साइन होगा MOU