चंबा: पठानकोट में निजी अस्पताल की कोरोना पॉजिटिव महिला डॉक्टर के संपर्क में आए चंबा के दो लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन कर दिया है. विभाग द्वारा दोनों लोगों के सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं.
दरअसल, पठानकोट के एक निजी अस्पताल की महिला चिकित्सक कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. डॉक्टर से जांच करवाने के लिए चंबा की बगढार पंचायत से एक व्यक्ति भी 24 अप्रैल को पठानकोट गया था.
यहां पर व्यक्ति और उसका बेटा महिला चिकित्सक के संपर्क में आए थे. जैसे ही महिला चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ. इसके बाद निजी अस्पताल को सील कर दिया गया. इसके साथ ही महिला चिकित्सक के संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश शुरू कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में पुलिस को पता चला कि बगढार पंचायत के दो लोग भी इस महिला चिकित्सक के संपर्क में आए हैं. पुलिस ने सबसे पहले उनके घर में जाकर उन्हें क्वारंटाइन पर रहने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई.
हालंकि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बगढार में जाकर पिता और बेटे दोनों के सैंपल लिए. सैंपलों की जांच टांडा मेडिकल कॉलेज में होगी.
चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा महिला चिकित्स्क के संपर्क में आने के बाद दोनों लोग वापस अपने घर आए थे. फिलहाल उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है और सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे गए हैं. जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी.