धर्मशाला: जिला कांगड़ा में सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चा चोर गिरोह के 500 लोगों के जिला में सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही हैं. पुलिस ऐसे मामलों को लेकर गंभीर है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने और बच्चों को सुरक्षित रखने का आह्वान किया है.
पुलिस प्रशासन का कहना है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए या ऐसी कोई गतिविधियां दिखाई दे तो संबंधित व्यक्ति को डिटेन करें और पुलिस को फौरन सूचित करें. जिला में आए दिन बच्चा चोर गिरोह के सदस्य दिखने और उन्हें पकड़कर मारपीट करने की सूचनाएं सामने आ रही हैं.
पुलिस प्रशासन का दावा है कि अब तक सामने आए मामलों में कोई सच्चाई नहीं पाई गई है. सोशल मीडिया में भी इस तरह की सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं. यही कारण है कि हर रोज बच्चा चोर गिरोह के सदस्य होने की शंका के चलते जगह-जगह मारपीट की जा रही है. शक के आधार पर यदि इसी तरह लोगों से मारपीट का सिलसिला जारी रहा तो यह कहना गलत नहीं होगा कि कोई अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है.
वहीं SP कांगड़ा विमकुत रंजन ने कहा कि कई जगहों से बच्चा चोर गिरोह के संबंध में अफवाहों की सूचनाएं मिल रही हैं. पुलिस तुरंत ऐसे मामलों की तहकीकात कर रही है. बच्चा चोर गिरोह के संबंध में अभी तक जो भी सूचनाएं मिली हैं, इनमें से किसी में भी सच्चाई नहीं पाई गई है. जहां तक शहर में 500 लोगों के आने का सवाल है, इसको लेकर अफवाहें फैल रही हैं.
उनहोंने कहा कि ऐसी अफवाहों की वजह से शहर में मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस का लोगों से आग्रह है कि अलर्ट रहें और अपने बच्चों को सुरक्षित रखें. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें. सभी पुलिस थाना प्रभारियों को इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.