ETV Bharat / state

बीड़ बिलिंग की टेकऑफ साइट पर बिछेंगी रबड़ टाइल, पायलट आसानी से भर सकेंगे उड़ान - नई राहें नई दिशा

विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग घाटी में पर्यटन को और अधिक विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार साढ़े 6 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. वीरवार को वन विभाग के अधिकारी डीएफओ नितिन पाटिल की टीम ने पायलट के साथ बिलिंग का दौरा कर साइट का निरीक्षण किया.

Rubber tile will be laid at he takeoff site of Bid Billing
बीड़ बिलिंग की टेकऑफ साइट पर 20 लाख की लागत से बिछेगी रबड़ टाइल
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:05 PM IST

बैजनाथः पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में पर्यटन को और अधिक विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार साढ़े 6 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. वीरवार को वन विभाग के अधिकारी डीएफओ नितिन पाटिल की टीम ने पायलट के साथ बिलिंग का दौरा कर साइट का निरीक्षण किया.

जल्द बिछेगी रबड़ टाइल

टेकऑफ साइट में जल्द ही रबड़ की टाइल बिछाने का कार्य शुरु किया जाएगा. पर्यटन और वन विभाग सरकार की योजना में नई राहें-नई दिशा के तहत बीड़ बिलिंग घाटी में साढ़े छह करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसमें चार करोड़ रुपए पर्यटन और ढ़ाई करोड़ रुपए वन विभाग खर्च करेगा. उन्होंने बताया कि बिलिंग के टेक ऑफ साइट में रबड़ की टाइल बिछाई जाएंगी, ताकि इससे पैराग्लाइडर पायलट को उड़ान भरने में परेशानी न हो.

600 वर्ग मीटर में बिछेगी रबड़ की मैट

डीएफओ पालमपुर नितिन पाटिल ने कहा कि बीड़ बिलिंग घाटी पूरे विश्व में पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ज्यादा विकसित किया जा रहा है. इसके लिए टेकऑफ साइट में 600 वर्ग मीटर में रबड़ की मैट बिछाई जाएगी, ताकि पायलट आसानी से उड़ान भर सके.

वन विभाग करेगा टाइल बिछाने का काम

पाटिल ने कहा कि बिलिंग का कुछ भाग फॉरेस्ट लैंड में आता है, इसलिए यह कार्य वन विभाग स्वयं कराएगा. इस मैट को बिछाने के लिए करीब 20 लाख रुपए खर्च होंगे. इसके लिए टेंडर कर दिया गया है. जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- कुल्लू और लाहौल-स्पीति मौसम ने ली करवट, 5 फरवरी तक अटल टनल सैलानियों के लिए बंद

बैजनाथः पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में पर्यटन को और अधिक विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार साढ़े 6 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. वीरवार को वन विभाग के अधिकारी डीएफओ नितिन पाटिल की टीम ने पायलट के साथ बिलिंग का दौरा कर साइट का निरीक्षण किया.

जल्द बिछेगी रबड़ टाइल

टेकऑफ साइट में जल्द ही रबड़ की टाइल बिछाने का कार्य शुरु किया जाएगा. पर्यटन और वन विभाग सरकार की योजना में नई राहें-नई दिशा के तहत बीड़ बिलिंग घाटी में साढ़े छह करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसमें चार करोड़ रुपए पर्यटन और ढ़ाई करोड़ रुपए वन विभाग खर्च करेगा. उन्होंने बताया कि बिलिंग के टेक ऑफ साइट में रबड़ की टाइल बिछाई जाएंगी, ताकि इससे पैराग्लाइडर पायलट को उड़ान भरने में परेशानी न हो.

600 वर्ग मीटर में बिछेगी रबड़ की मैट

डीएफओ पालमपुर नितिन पाटिल ने कहा कि बीड़ बिलिंग घाटी पूरे विश्व में पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है. इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ज्यादा विकसित किया जा रहा है. इसके लिए टेकऑफ साइट में 600 वर्ग मीटर में रबड़ की मैट बिछाई जाएगी, ताकि पायलट आसानी से उड़ान भर सके.

वन विभाग करेगा टाइल बिछाने का काम

पाटिल ने कहा कि बिलिंग का कुछ भाग फॉरेस्ट लैंड में आता है, इसलिए यह कार्य वन विभाग स्वयं कराएगा. इस मैट को बिछाने के लिए करीब 20 लाख रुपए खर्च होंगे. इसके लिए टेंडर कर दिया गया है. जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढे़ं- कुल्लू और लाहौल-स्पीति मौसम ने ली करवट, 5 फरवरी तक अटल टनल सैलानियों के लिए बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.