धर्मशालाः देश मे गर्मी ने अपनी आफत बरसना शुरू कर दिया है. गर्मियों के मौसम में गर्मी से राहत लेने के लिए देश के कोने-कोने से पर्यटन नगरी धर्मशाला का रुख कर रहे हैं. पर्यटन सीजन में जहां पर्यटक धर्मशाला आ रहे हैं वहीं, उन्हे कई बार असुविधाओं का सामना भी करना पड़ता है. टेक्सी चालक पर्यटकों से मनमाने रेट वसूलते नजर आते हैं लेकिन, इस बार आरटीओ विभाग जिला कांगड़ा ने पर्यटकों को सुविधा मुहैया करवाने जा रहा है.
आरटीओ कांगड़ा संजय धीमान ने कहा कि अभी हाल में ही सरकार द्धारा जो टेक्सी के रेट बढ़ाए गए हैं, उनके रेट की जानकारी लोगों के बीच रखी गई है. उन्होंने कहा कि टेक्सी स्टेंड और विभाग की साइट पर किराये की लिस्ट लगी हुई है. पर्यटकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि अधिक पैसे लेता है तो उसकी जानकारी विभाग को दें.
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही विभाग द्धारा नहीं बरती जाएगी और यदि कोई टेक्सी चालक किराये की ज्यादा वसूली करता है तो उस पर नियमों के तहत कारवाई की जाएगी.