कांगड़ा: दो दिवसीय कांगड़ा प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में शिक्षा मंत्री ने हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में प्रदेश के इतिहास को जोड़ने के लिए राज्य स्तरीय इतिहासकारों की कमेटी का गठन किया. साथ ही कमेटी द्वारा तैयार विषयों को पाठ्यक्रम में जोड़ने के निर्देश दिए.
वहीं, बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड द्वारा मेधावी छात्रों को छात्रवृति और मेडल देने के साथ, जिन विषयों में छात्रों ने उच्चतम अंक प्राप्त किए हैं, उन विषयों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाए. बोर्ड अध्यक्ष एवं सचिव ने शिक्षा मंत्री को विभिन्न जिलों में बोर्ड द्वारा स्थापित पुस्तक वितरण केंद्रों, बोर्ड आवासीय परिसरों, शिक्षक सदन एवं अन्य विकास कार्यों के बारे में अवगत करवाया.
इस दौरान शिक्षा मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव (शिक्षा) आशीष बुटेल ने हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय एवं संबद्धता नियमों में किये गए सुधारों के लिए प्रशंसा की. साथ शिक्षा बोर्ड द्वारा डिजी लॉकर की सुविधा और स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों और कार्यालय के आधुनिकीकरण को लेकर हो रहे कार्यों की भी सराहना की. साथ ही शिक्षा मंत्री ने हिमाचल प्रजेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ द्वारा उठाई गई मांगों को पूर्ण करने बारे का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: Ration Card KYC Deadline: हिमाचल में इन कार्ड होल्डर्स को नहीं मिलेगा राशन, 2 दिन में केवाईसी की डेडलाइन खत्म
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार अपने डिजास्टर नॉर्म्स के तहत ही कम से कम 2 हजार करोड़ तो हिमाचल को दे: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू