नूरपुर: वन मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में नूरपुर में रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में समिति के माध्यम से अस्पताल में कार्यों के संचालन हेतु वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1 करोड़ 22 लाख रुपये के अनुमानित बजट को पारित किया गया. इसके अतिरिक्त अस्पताल द्वारा गत वर्ष के आय-व्यय को भी पारित किया गया.
वन मंत्री ने कहा कि सिविल अस्पताल में अलग से डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है. जिस कारण यहां पर जरूरी सुविधाओं को बढ़ाना बहुत जरूरी है. बिजली व्यवस्था को 24 घंटे सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अस्पताल में 100 केवी का एक अतिरिक्त विद्युत जनरेटर लगवाने, रोगियों को बिस्तरों पर एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक पोर्टेबल एक्सरे मशीन के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में ईसीजी मशीन लगाने, एक प्रिंटर तथा स्कैनर खरीदने की अनुमति प्रदान की.
वन मंत्री ने दिए निर्देश
वन मंत्री ने अस्पताल में पानी की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए जल शक्ति विभाग को स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसएमओ को निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अस्पताल में विधायक निधि से दी गई लॉन्ड्री मशीन का उचित इस्तेमाल करने के साथ भर्ती मरीजों के बिस्तरों की सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
एसएमओ ने वन मंत्री का जताया आभार
एसएमओ डॉ. दिलवर सिंह ने रोगी कल्याण समिति की बैठक बुलाने के लिए वन मंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियों तथा आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल कोरोना अपडेट: गुरुवार को 995 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 23 लोगों की मौत