ETV Bharat / state

बड़ा भंगाल भेजा गया राशन बड़ाग्रां के पास रोका गया, रास्ता खराब होने से बढ़ी परेशानी - ईटीवी भारत

रास्ते का मुआयना करने के बाद एसडीएम को रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी, वहीं प्रशासन का दावा है कि शीघ्र ही रास्ते के खराब प्वाइंट को दुरुस्त करके राशन को बड़ा भंगाल पहुंचा दिया जाएगा. गौर रहे कि बड़ा भंगाल जाने वाला पैदल रास्ता एक साल से बंद था

road closed to bara bhangal
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 12:29 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल को सर्दियों के लिए भेजा जाने वाला राशन अभी तक मंजिल तक नहीं पहुंच पाया है. जानकारी के अनुसार अभी मात्र 230 क्विंटल राशन ही भिजवाया गया है, जिसे बड़ाग्रां में स्टोर किया गया है, क्योंकि बड़ा भंगाल जाने वाले रास्ते में एक प्वाइंट अभी भी खराब है, जहां से सामान लेकर जा रही खच्चरें नहीं गुजर पा रही हैं.

सूत्रों के अनुसार बड़ा भंगाल में रहने वाले लोगों के लिए 800 क्विंटल राशन भेजा जाना है, जिसमें अभी भी एक प्वाइंट खराब होने की वजह से दिक्कतें आ रही हैं. बड़ा भंगाल के रास्ते में एक जगह रास्ता खराब होने की सूचना मिलने पर उपमंडल बैजनाथ प्रधान ने शुक्रवार को तहसीलदार मुलथान हरीश चंद के नेतृत्व में एक टीम को उक्त खराब रास्ते का मुआयना लेने भेजा है.

ये भी पढ़ें: नींबू की खुशबू से महकेंगे सिरमौर के मैदानी इलाके, बागवानी विभाग सब्सिडी पर देगा प्लांट्स

तहसीलदार की ओर से रास्ते का मुआयना करने के बाद एसडीएम को रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी, वहीं प्रशासन का दावा है कि शीघ्र ही रास्ते के खराब प्वाइंट को दुरुस्त करके राशन को बड़ा भंगाल पहुंचा दिया जाएगा. गौर रहे कि बड़ा भंगाल जाने वाला पैदल रास्ता एक साल से बंद था.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मंथन के लिए जुटे शिक्षाविद, दो दिनों की कार्यशाला में शिक्षा नीति पर लिए जाएंगे सुझाव

पिछले साल भूस्खलन की वजह से यह मार्ग बंद था, जिसे सीएम के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हालांकि काफी हद तक खुलवा दिया है, लेकिन उक्त रास्ते में एक प्वाइंट अभी भी खराब है, जिससे निकलना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़ी कार को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत

जिला प्रशासन की ओर से राशन की कुछ खेप बड़ा भंगाल के लिए भेज दी गई है, लेकिन खराब रास्ते की वजह से वो भी बड़ा भंगाल नहीं पहुंच पाई है. गत वर्ष रास्ता बंद होने के चलते वाया मंडी व चंबा राशन बड़ा भंगाल पहुंचाया गया था.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल को सर्दियों के लिए भेजा जाने वाला राशन अभी तक मंजिल तक नहीं पहुंच पाया है. जानकारी के अनुसार अभी मात्र 230 क्विंटल राशन ही भिजवाया गया है, जिसे बड़ाग्रां में स्टोर किया गया है, क्योंकि बड़ा भंगाल जाने वाले रास्ते में एक प्वाइंट अभी भी खराब है, जहां से सामान लेकर जा रही खच्चरें नहीं गुजर पा रही हैं.

सूत्रों के अनुसार बड़ा भंगाल में रहने वाले लोगों के लिए 800 क्विंटल राशन भेजा जाना है, जिसमें अभी भी एक प्वाइंट खराब होने की वजह से दिक्कतें आ रही हैं. बड़ा भंगाल के रास्ते में एक जगह रास्ता खराब होने की सूचना मिलने पर उपमंडल बैजनाथ प्रधान ने शुक्रवार को तहसीलदार मुलथान हरीश चंद के नेतृत्व में एक टीम को उक्त खराब रास्ते का मुआयना लेने भेजा है.

ये भी पढ़ें: नींबू की खुशबू से महकेंगे सिरमौर के मैदानी इलाके, बागवानी विभाग सब्सिडी पर देगा प्लांट्स

तहसीलदार की ओर से रास्ते का मुआयना करने के बाद एसडीएम को रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी, वहीं प्रशासन का दावा है कि शीघ्र ही रास्ते के खराब प्वाइंट को दुरुस्त करके राशन को बड़ा भंगाल पहुंचा दिया जाएगा. गौर रहे कि बड़ा भंगाल जाने वाला पैदल रास्ता एक साल से बंद था.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मंथन के लिए जुटे शिक्षाविद, दो दिनों की कार्यशाला में शिक्षा नीति पर लिए जाएंगे सुझाव

पिछले साल भूस्खलन की वजह से यह मार्ग बंद था, जिसे सीएम के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हालांकि काफी हद तक खुलवा दिया है, लेकिन उक्त रास्ते में एक प्वाइंट अभी भी खराब है, जिससे निकलना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़ी कार को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत

जिला प्रशासन की ओर से राशन की कुछ खेप बड़ा भंगाल के लिए भेज दी गई है, लेकिन खराब रास्ते की वजह से वो भी बड़ा भंगाल नहीं पहुंच पाई है. गत वर्ष रास्ता बंद होने के चलते वाया मंडी व चंबा राशन बड़ा भंगाल पहुंचाया गया था.

Intro:धर्मशाला- जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल को सर्दियों के लिए भेजा जाने वाला राशन अभी तक  ंमंजिल तक नहीं पहुंच पाया है। जानकारी के अनुसार अभी मात्र 230 क्विंटल राशन ही भिजवाया गया है, जिसे बड़ाग्रां में स्टोर किया गया है, क्योंकि बड़ा भंगाल को जाने वाले रास्ते में एक प्वाइंट अभी भी खराब है, जहां से सामान लेकर जा रही खच्चरें नहीं गुजर पा रही हैं। सूत्रों के अनुसार बड़ा भंगाल में रहने वाले लोगों के लिए 800 क्विंटल राशन भेजा जाना है, जिसमें अभी भी एक प्वाइंट खराब होने की वजह से दिक्कतें आ रही हैं। बड़ा भंगाल के रास्ते में एक जगह रास्ता खराब होने की सूचना मिलने पर उपमंडल बैजनाथ प्रधान ने शुक्रवार को तहसीलदार मुलथान हरीश चंद के नेतृत्व में एक टीम को उक्त खराब रास्ते का मुआयना लेने भेजा है। 




Body:तहसीलदार द्वारा रास्ते का मुआयना करने उपरांत रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी, वहीं प्रशासन का दावा है कि शीघ्र ही रास्ते के खराब प्वाइंट को दुरुस्त करके राशन को बड़ा भंगाल पहुंचा दिया जाएगा। गौरतलब है कि बड़ा भंगाल जाने वाला पैदल रास्ता एक साल से बंद था। गत वर्ष भूस्खलन की वजह से यह मार्ग बंद था, जिसे सीएम के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हालांकि काफी हद तक खुलवा दिया है, लेकिन उक्त रास्ते में एक प्वाइंट अभी भी खराब है, जिससे निकलना मुश्किल है। यही कारण है कि जिला प्रशासन की ओर से राशन की कुछ खेप बड़ा भंगाल के लिए भेज दी गई है, लेकिन खराब रास्ते की वजह से वो भी बड़ा भंगाल नहीं पहुंच पाई है। गत वर्ष रास्ता बंद होने के चलते वाया मंडी व चंबा राशन बड़ा भंगाल पहुंचाया गया था।





Conclusion:वही छवि नांटा, एसडीएम, बैजनाथ ने कहा कि बड़ा भंगाल 800 क्विंटल राशन भेजा जाना है, जिसमें से 230 क्विंटल भेजा गया है, जो कि रास्ता एक जगह से खराब होने की वजह से बड़ाग्रां  में स्टोर किया गया है। बड़ा भंगाल के रास्ते में एक प्वाइंट खराब होने की सूचना मिलने पर तहसीलदार मुलथान को मौका देखने भेजा गया है। प्रशासन प्रयासरत है कि खराब रास्ते को दुरुस्त करके समय रहते राशन बड़ा भंगाल पहुंचाया जाए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.