धर्मशाला: कांगड़ा जिले के धर्मशाला में वीरवार को गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस दौरान धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण कर 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की शुरुआत भी की. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होने जा रहा है. ऐसे में उससे पहले ही पूरे देश में 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान का शुभारंभ कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कांग्रेस की जो कमेटियां बनी हैं, वे इस अभियान के तहत जनता को बताएंगी कि कांग्रेस की सरकारें आगे क्या करने जा रही हैं ?
सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने प्रदेश के लिए समय-समय पर विकास के मामले में अनेकों कार्य किए हैं. आने वाले समय में भी कांगड़ा और धर्मशाला के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को शिमला में एक बैठक का आयोजन होने जा रह है, जिसमें उम्मीद है कि धर्मशाला में रुकी हुई योजनाओं के लिए बजट का प्रबंध किया जाएगा, ताकि उन योजनाओं को जल्द शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि धर्मशाला को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए भी कई योजनाओं पर काम किया जाएगा. वहीं, कांगड़ा को सरकार में उचित स्थान के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा से सरकार को दस सीटें मिली हैं और अभी मंत्री मंडल का विस्तार होना बाकी है. ऐसे में कांगड़ा का पक्ष मजबूत है और आने वाले समय में कांगड़ा को सरकार में उचित स्थान मिलेगा.
ये बी पढे़ं: 74th Republic Day 2023 : कर्तव्य पथ पर दिखी राज्यों की मनमोहक झाकियां, दिया अनोखा संदेश