धर्मशाला: जिला कांगड़ा में बीपीएल मुक्त की गई पंचायतों को लेकर हो रहे विरोध पर अब जिला प्रशासन ने भी इस संबंध में की गई कार्रवाई को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बारे में एसडीएम सहित बीडीओ को निर्देश जारी किए गए हैं.
जिला के विभिन्न हिस्सों में बीपीएल सूची से निकाले गए पात्र लोगों द्वारा उन्हें निकालने के विरोध स्वरूप प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे गए. बीपीएल सूची से लोगों को निकालने के मामले ने तूल पकड़ लिया है और प्रशासन ने भी इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.
जहां बीपीएल में लोगों को शामिल करने और निकालने के लिए अगर सही प्रक्रिया को नहीं अपनाया गया है तो उनकी कार्रवाई को भी निरस्त करने की बात कही गई है. यही नहीं जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर पंचायतों में इस तरह की गड़बड़ी सामने आती है तो उन पंचायतों को जिला प्रशासन की ओर से दी जाने वाली राशि नहीं दी जाएगी.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि जिला में पंचायतों को बीपीएल मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं जिन पंचायतों में एक साथ कई लोगों को बीपीएल में शामिल किया गया है और जहां एक साथ कई लोगों को निकाला गया है और इस संबंध में कार्रवाई की अनुपालना नहीं की गई है, उन सभी को निरस्त किया जाए.
ये भी पढ़े - दिल्ली: शीला दीक्षित के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित