धर्मशाला: शीतकालीन विधानसभा सत्र के तीसरे दिन जहां सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली वहीं, सदन के अंदर नियम 130 के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान ठियोग से माकपा विधायक राकेश सिंघा ने 108 एंबुलेंस सेवा को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद विधायक राकेश सिंघा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा. राकेश सिंघा ने कहा कि आज के युग में जितनी भी सेवाएं ली जा रहे हैं उन सब पर ग्रहण लगा है.
विधायक सिंघा ने कहा कि चाहे वह स्वास्थ्य है, शिक्षा है, पीने का पानी है, सड़क है सब पर ग्रहण लगा है. उन्होंने कहा कि इसका कारण यही है कि जब तक आप बजट नहीं बढ़ाएंगे तब तक सुविधाएं नहीं मिल पाएंगी.
राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि लोगों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करवाई जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से नहीं दे पा रही. डॉक्टर की भर्ती तो की गई है, लेकिन डॉक्टर से अस्पताल नहीं चलता है अस्पताल में अन्य स्टाफ कर्मी भी चाहिए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर के अलावा अन्य स्टाफ कर्मियों की भारी कमी है. सरकार बेहतर सुविधाओं का दावा तो कर रही है, लेकिन यह दिखाई नहीं दे रही हैं.
108 एंबुलेंस को लेकर राकेश सिंघा ने कहा कि यह प्रदेश का बहुत बड़ा घोटाला है और इस घोटाले को वो डाटा के साथ पेश करने को तैयार हैं.
राकेश सिंघा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सेवा का फायदा प्रदेश की जनता को नहीं, बल्कि जो कंपनी 108 की सुविधा को प्रदान करवा रही है उसे हो रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना है तो बजट बढ़ाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नेपाल का स्वास्थ्य बजट हमारे स्वास्थ्य बजट से ज्यादा है, और सरकार को इसे बढ़ाने की जरूरत है.