धर्मशालाः नेता जी सुभाष चंद्र बोस की पड़पौती राजश्री चौधरी गुरुवार को धर्मशाला पहुचीं. धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने देश और प्रदेश की वर्तमान राजनीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भी कई जगहों में सड़क सुविधा और गाय बेसहारा घूमती दिखाई देती है, जो कि देवभूमि की छवि के लिए उचित नहीं है.
उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जिक्र करते हुए कहा कि नेता जी की सच्चाई जनता के सामने अब तक आ जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि आज तक नेता जी को न्याय नहीं मिल सका तो जनता को क्या न्याय मिलेगा.
उन्होंने कहा कि देश की वर्तमान राजनीति पूरी तरह से भ्रष्ट हुई पड़ी है. बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि जनता को जागरुक होकर सही नेताओं को चुनकर संसद भेजें. उन्होंने कहा कि बदलाब तब आ सकता है जब आप एक अच्छे इंसान को देखते हैं, उसको चुनते हैं न कि पार्टी को, तब बदलाव आएगा.
उन्होंने कहा कि देश मे बदलाव के लिए संविधान में बदलाव होना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि बहुत से संविधान में आर्टिकल है, जिनमें बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा की आजाद भारत का मतलब है सनातनी भारत.