कांगड़ा: गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में लगभग दर्जनों पंचायतों के हजारों लोगों ने काले झंडे लेकर रोष प्रदर्शन किया.
रैली की जानकारी देते हुए इच्छी के प्रधान विजय कुमार चौधरी ने बताया कि यह रैली पूरी तरह से एयरपोर्ट का विस्तारीकरण बंद होने तक जारी रहेगी. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि एयरपोर्ट किसी अन्य जिला में बनाया जाए और कांगड़ा में एयरपोर्ट की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि गग्गल एयरपोर्ट में बीजेपी के किसी सांसद या विधायक का घेराव किया जाएगा.
इस अवसर पर संघर्ष समिति की महिला अध्यक्ष बिना चोटानी ने कहा कि एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होने पर वह इन्हें आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएगें. उन्होंने कहा कि हजारों लोगो को उजाड़ कर गग्गल एयरपोर्ट विस्तारीकरण का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सपना कभी पूरा नहीं होगा.
इस अवसर पर अन्य पंचायतों के प्रधानों ने कहा कि इस बारे में एक सप्ताह के अंदर जिलाधीश राकेश प्रजापति को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी मांग को नहीं मानने पर वह जिलाधीश कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे और जरूरत पड़ने पर सामूहिक आत्मदाह जैसे कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में वन विभाग के जुटेंगे 800 खिलाड़ी, 15 वर्षों के बाद आयोजित होगी प्रतियोगिता