धर्मशाला: देश- दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा फैला हुआ है. वहीं, इस वायरस से निपटने के लिए हर कोई सावधानी बरत रहा है. कांगड़ा में इस वायरस को लेकर सावधानियां बरती जा रही हैं. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने आने वाले लोगो को भी उनसे मिलने के लिए रोक लगा दी गई है. वही कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए धर्म गुरु दलाई लामा के तमाम कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए.
कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए तिब्बत सरकार की ओर से संचालित तिब्बतियन चिल्ड्रन विलेज्स (टीसीवी) ने अपने स्कूलों को एहतियातन तौर पर बंद करने का फैसला लिया है. सर्दियों की दो माह की छुट्टियां खत्म होने के बाद मंगलवार को टीसीवी के स्कूल खुलने थे, लेकिन टीसीवी प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए छुटिटयां दी. कोरोनावायरस को लेकर तिब्बती शरणार्थी ज्यादा एहतियात बरत रहे हैं.
वहीं, निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रवक्ता टीजी आर्य ने बताया कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण धर्मशाला में 2 से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय तिब्बती संगठनों की ग्लोबल समिट को केंद्रीय तिब्बती प्रशासन ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. यह ग्लोबल समिट अपनी तरह का पहला सम्मेलन था. इस सम्मेलन में तिब्बती संस्कृति के संरक्षण, तिब्बती स्वतंत्रता संग्राम को बनाए रखने, तिब्बती संघों / संगठनों को मजबूत करने और बाहर रहने वाले तिब्बत समुदायों के साथ सीटीए के संबंधों को मजबूत करने से संबंधित कुछ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होनी थी.