ETV Bharat / state

धर्मशाला: 5वीं, 8वीं, 9वीं समेत ग्यारहवीं कक्षा के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने पांचवीं, आठवीं, 9वीं और ग्यारहवीं कक्षाओं को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाने की प्रक्रिया पूर्ण कर दी है, ताकि वार्षिक परीक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से हो सके.

process of providing question papers started by hp education board
5वीं, 8वीं, 9वीं समेत ग्यारहवीं कक्षा के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरु
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:19 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षाओं को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाने की प्रक्रिया पूर्ण कर दी है, ताकि वार्षिक परीक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से हो सके. मैट्रिक और जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा मार्च 2021 के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रदेश के सभी जिला उप निदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई है. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद भी उपस्थित रहे.

पढ़ें: ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में पहले स्थान पर आने पर शिमला

समस्याओं का किया निष्पादन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने सभी जिला उप निदेशकों से प्रश्न पत्रों की उपलब्धता और परीक्षाओं के संचालन में आ रही कठिनाइयों और समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और समस्याओं का निष्पादन भी किया.

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि परीक्षाओं के संचालन में शिक्षकों का पूर्ण सहयोग मिलता है. इसके लिए सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड और शिक्षकों का एक अटूट संबंध है. उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में 30% की कटौती सहित 30% अतिरिक्त प्रश्न विकल्प के रूप में प्रश्नपत्र तैयार करवाए गए हैं.

फेस मास्क पहनना होगा अनिवार्य

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने के पश्चात ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा. कमरों में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए बैठने की व्यवस्था की जाएगी. पांचवीं, आठवीं, नवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं को बोर्ड प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाता है, ताकि परीक्षा में एकरूपता बनी रहे. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छे शिक्षकों पर पूर्ण भरोसा है कि वह इस कार्य को पूर्ण निष्ठा से करेंगे.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण, शनिवार को पेश करेंगे बजट

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 5वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षाओं को प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाने की प्रक्रिया पूर्ण कर दी है, ताकि वार्षिक परीक्षाओं का संचालन सुचारु रूप से हो सके. मैट्रिक और जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा मार्च 2021 के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रदेश के सभी जिला उप निदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई है. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद भी उपस्थित रहे.

पढ़ें: ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में पहले स्थान पर आने पर शिमला

समस्याओं का किया निष्पादन

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने सभी जिला उप निदेशकों से प्रश्न पत्रों की उपलब्धता और परीक्षाओं के संचालन में आ रही कठिनाइयों और समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और समस्याओं का निष्पादन भी किया.

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि परीक्षाओं के संचालन में शिक्षकों का पूर्ण सहयोग मिलता है. इसके लिए सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड और शिक्षकों का एक अटूट संबंध है. उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में 30% की कटौती सहित 30% अतिरिक्त प्रश्न विकल्प के रूप में प्रश्नपत्र तैयार करवाए गए हैं.

फेस मास्क पहनना होगा अनिवार्य

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने के पश्चात ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा. कमरों में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए बैठने की व्यवस्था की जाएगी. पांचवीं, आठवीं, नवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं को बोर्ड प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाता है, ताकि परीक्षा में एकरूपता बनी रहे. उन्होंने कहा कि मुझे अच्छे शिक्षकों पर पूर्ण भरोसा है कि वह इस कार्य को पूर्ण निष्ठा से करेंगे.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण, शनिवार को पेश करेंगे बजट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.