ETV Bharat / state

डाक विभाग ने करवाया राइटिंग कंपटीशन, धर्मशाला के प्रतीक पॉल को हिमाचल में मिला दूसरा स्थान

भारतीय डाक विभाग की ओर से हर साल की तरह राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया. इस बार का विषय बापू आप अमर रहे रखा गया था. जिसमें राज्य स्तर पर धर्मशाला के युवा प्रतीक पॉल को दूसरा स्थान मिला है. डाक विभाग धर्मशाला मंडल के अधीक्षक समोदत्त राणा ने विजेता को 10 हजार का चेक देकर समानित किया.

prateek paul dharmshala
धर्मशाला के प्रतीक पॉल को हिमाचल में मिला दूसरा स्थान
author img

By

Published : May 15, 2020, 6:23 PM IST

धर्मशालाः भारतीय डाक विभाग की ओर से पूरे देश में हर साल की तरह राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया. इस कंपटीशन में देश और प्रदेश स्तर पर विजेता घोषित किए जाते हैं. यह प्रतियोगिता हर वर्ष महात्मा गांधी के विषय पर करवाई जाती है. इस बार थीम दिया गया था बापू आप अमर रहे.

वहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धर्मशाला के युवा प्रतीक पॉल को दूसरा स्थान मिला है. जिस पर डाक विभाग धर्मशाला मंडल के अधीक्षक समोदत्त राणा ने उन्हें 10 हजार का चेक देकर समानित किया.

धर्मशाला डाक मंडल के अधीक्षक सोमदत्त राणा ने कहा कि भारतीय डाक विभाग हर वर्ष लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करता है. इसमें दो प्रतियोगिताएं होती हैं, एक इनलेट और दूसरी एनवलप वाली होती है.

वीडियो.

दोनों प्रतियोगिता के तीन-तीन विजेता होते हैं और जितने पर इनामी राशि दी जाती है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का जो थीम था वो था बापू आप अमर रखा गया है. पूरे प्रदेश से हजारों लोगों ने भाग लिया था. वहीं, राज्य प्रतियोगिता में धर्मशाला के प्रतीक पॉल ने दूसरा स्थान 18 साल से कम आयु प्रतियोगिता में हासिल किया है.

प्रतीक पॉल ने कहा कि ढाई आकार लेटर प्रतियोगिता में मुझे प्रदेस स्तर पर दूसरा स्थान मिला है. अखबारों और किताबों से जानकारी इकट्ठा करके एक हजार शब्दों का लेटर चार दिनों में लिखा है. प्रतीक धर्मशाला के एक निजी स्कूल के पढ़ते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि खुशी है कि उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है.

ये भी पढ़ेंः कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

ये भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ शिक्षा विभाग की पहल, नमस्ते भारत अभियान से जीतेगा इंडिया!

धर्मशालाः भारतीय डाक विभाग की ओर से पूरे देश में हर साल की तरह राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया. इस कंपटीशन में देश और प्रदेश स्तर पर विजेता घोषित किए जाते हैं. यह प्रतियोगिता हर वर्ष महात्मा गांधी के विषय पर करवाई जाती है. इस बार थीम दिया गया था बापू आप अमर रहे.

वहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धर्मशाला के युवा प्रतीक पॉल को दूसरा स्थान मिला है. जिस पर डाक विभाग धर्मशाला मंडल के अधीक्षक समोदत्त राणा ने उन्हें 10 हजार का चेक देकर समानित किया.

धर्मशाला डाक मंडल के अधीक्षक सोमदत्त राणा ने कहा कि भारतीय डाक विभाग हर वर्ष लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करता है. इसमें दो प्रतियोगिताएं होती हैं, एक इनलेट और दूसरी एनवलप वाली होती है.

वीडियो.

दोनों प्रतियोगिता के तीन-तीन विजेता होते हैं और जितने पर इनामी राशि दी जाती है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का जो थीम था वो था बापू आप अमर रखा गया है. पूरे प्रदेश से हजारों लोगों ने भाग लिया था. वहीं, राज्य प्रतियोगिता में धर्मशाला के प्रतीक पॉल ने दूसरा स्थान 18 साल से कम आयु प्रतियोगिता में हासिल किया है.

प्रतीक पॉल ने कहा कि ढाई आकार लेटर प्रतियोगिता में मुझे प्रदेस स्तर पर दूसरा स्थान मिला है. अखबारों और किताबों से जानकारी इकट्ठा करके एक हजार शब्दों का लेटर चार दिनों में लिखा है. प्रतीक धर्मशाला के एक निजी स्कूल के पढ़ते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि खुशी है कि उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है.

ये भी पढ़ेंः कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

ये भी पढ़ें: कोविड-19 के खिलाफ शिक्षा विभाग की पहल, नमस्ते भारत अभियान से जीतेगा इंडिया!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.