ETV Bharat / state

11,545 अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा, यहां जानिए रोल नंबर व सिटिंग प्लान - Police Recruitment news

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में 11,545 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से लिखित परीक्षा के लिए सिटिंग प्लान जारी कर दिया गया है.

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 9:02 AM IST

धर्मशाला: आठ सितंबर को होने जा रही पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में 11,545 अभ्यर्थी भाग लेंगे. पुलिस प्रशासन की तरफ से लिखित परीक्षा के लिए सिटिंग प्लान जारी कर दिया गया है. बता दें पालमपुर के विभिन्न 13 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.


पुलिस विभाग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आने से पहले अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए एसएमएस ओर ईमेल को ध्यान से पढ़ने की सलह दी है, जिसमें अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक (रोल नंबर) व बैठने के लिए क्रम संख्या (सीटिंग प्लान सीरियल नंबर) संबंधित जानकारी दी गई है.

वीडियो


कुछ इस तरह होगा सिटिंग प्लान
एएसपी कांगड़ा दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा तय सिटिंग प्लान के अनुसार विला कैमेलिया कालू दी हट्टी पालमपुर में 1 से 700 सीरियल नंबर वाले, विशाल रेजेंसी घुग्गर में 701 से 1345 तक, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 1346 से 2883 तक, केएलबी कालेज फॉर गर्ल्स पालमपुर में 2884 से 4021 तक, डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर में 4022 से 5352 तक, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 5353 से 6328 तक, नेताजी सुभाष चंद्र नर्सिंग कालेज पालमपुर में 6329 से 7353 तक अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे.

ये भी पढ़े- डेढ़ साल में पुलिस ने पकड़े 8 नाइजीरियन, किसी का वीज़ा एक्सपायर तो किसी का पासपोर्ट


वहीं कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल कालू दी हट्टी में 7354 से 8073 तक, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजपुर में 8074 से 8602 तक, गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म डिग्री कालेज राजपुर में 8603 से 9470 तक, अनुराधा पब्लिक स्कूल पालमपुर में 9471 से 10030 तक, माउंट कारमेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 10031 से 11262 तक और राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 11263 से 11559 सीरियल नंबर वाले अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

धर्मशाला: आठ सितंबर को होने जा रही पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में 11,545 अभ्यर्थी भाग लेंगे. पुलिस प्रशासन की तरफ से लिखित परीक्षा के लिए सिटिंग प्लान जारी कर दिया गया है. बता दें पालमपुर के विभिन्न 13 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.


पुलिस विभाग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आने से पहले अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए एसएमएस ओर ईमेल को ध्यान से पढ़ने की सलह दी है, जिसमें अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक (रोल नंबर) व बैठने के लिए क्रम संख्या (सीटिंग प्लान सीरियल नंबर) संबंधित जानकारी दी गई है.

वीडियो


कुछ इस तरह होगा सिटिंग प्लान
एएसपी कांगड़ा दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा तय सिटिंग प्लान के अनुसार विला कैमेलिया कालू दी हट्टी पालमपुर में 1 से 700 सीरियल नंबर वाले, विशाल रेजेंसी घुग्गर में 701 से 1345 तक, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 1346 से 2883 तक, केएलबी कालेज फॉर गर्ल्स पालमपुर में 2884 से 4021 तक, डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर में 4022 से 5352 तक, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 5353 से 6328 तक, नेताजी सुभाष चंद्र नर्सिंग कालेज पालमपुर में 6329 से 7353 तक अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे.

ये भी पढ़े- डेढ़ साल में पुलिस ने पकड़े 8 नाइजीरियन, किसी का वीज़ा एक्सपायर तो किसी का पासपोर्ट


वहीं कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल कालू दी हट्टी में 7354 से 8073 तक, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजपुर में 8074 से 8602 तक, गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म डिग्री कालेज राजपुर में 8603 से 9470 तक, अनुराधा पब्लिक स्कूल पालमपुर में 9471 से 10030 तक, माउंट कारमेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 10031 से 11262 तक और राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 11263 से 11559 सीरियल नंबर वाले अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

Intro:धर्मशाला- पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में 11545 अभ्यर्थी भाग लेंगे। पुलिस ने लिखित परीक्षा के लिए सिटिंग प्लान जारी किया। परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर को पालमपुर के विभिन्न 13 परीक्षा केंद्रों में किया जाना है। पुलिस विभाग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आने से पहले अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए एसएमएस ओर ईमेल को ध्यान से पढऩे की नसीहत दी है, जिसमें अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक (रोल नंबर) व बैठने के लिए क्रम संख्या(सीटिंग प्लान सीरियल नंबर) हेतू सूचित किया गया है।





Body: एएसपी कांगड़ा दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा तय सिटिंग प्लान के अनुसार विला कैमेलिया कालू दी हटटी पालमपुर में 1 से 700 सीरियल नंबर वाले, विशाल रेजेंसी घुग्गर में 701 से 1345 तक, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 1346 से 2883 तक, केएलबी कालेज फॉर गल्र्स पालमपुर में 2884 से 4021 तक, डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर में 4022 से 5352 तक, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 5353 से 6328 तक, नेताजी सुभाष चंद्र नर्सिंग कालेज पालमपुर में 6329 से 7353 तक, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल कालू दी हटटी में 7354 से 8073 तक, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजपुर में 8074 से 8602 तक,


 


Conclusion:गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म डिग्री कालेज राजपुर में 8603 से 9470 तक, अनुराधा पब्लिक स्कूल पालमपुर में 9471 से 10030 तक, माउंट कारमेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 10031 से 11262 तक और राजकीय गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर में 11263 से 11559 सीरियल नंबर वाले अभ्यर्थी परीक्षा देेंगे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.