ETV Bharat / state

कांगड़ा पुलिस की मुहिम: विदेशियों का किया जा रहा पासपोर्ट-वीजा वेरिफिकेशन - धर्मशाला की ताजा खबरें

कांगड़ा पुलिस विदेशियों के पासपोर्ट-वीजा की वेरिफिकेशन को लेकर जानकारी हासिल कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धर्मशाला में विदेशियों का आगमन हमेशा रहता है. यह जांच की जा रही कि कोई बिना दस्तावेजों के तो नहीं रह रहा है. (Passport Verification of Foreigners in Dharamshala)

foreigners in Kangra
foreigners in Kangra
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 1:06 PM IST

कांगड़ा पुलिस की मुहिम शुरू

धर्मशाला: इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विख्यात धर्मशाला और मैक्लोडगंज में रह रहे विदेशियों के पासपोर्ट-वीजा की वेरिफिकेशन को लेकर जिला पुलिस ने मुहिम शुरू की है. जानकारी के मुताबिक जो विदेशी धर्मशाला आते हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है.

सी फार्म भरना होता जरूरी: यही नहीं जिस भी होटल या गेस्ट हाउस में विदेशी ठहरते हैं. अगर वह सी फार्म नहीं भरते तो उनके खिलाफ और होटल संचालक पर भी कार्रवाई का प्रावधान भी है. मैक्लोडगंज और धर्मशाला में विदेशी पर्यटकों का आगमन लगातार साल भर रहता है. विश्व के विभिन्न देशों के नागरिक स्टडी वीजा और टूरिस्ट वीजा पर यहां पहुंचते हैं.

धर्मशाला में पुलिस का अभियान शुरू: ऐसे में जो विदेशी वर्तमान में धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में रह रहे हैं और फॉरेन रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्टर्ड हैं, उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. वेरिफिकेशन के दौरान विदेशियों के दस्तावेजों की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि उनके पासपोर्ट व वीजा वैलिड भी हैं या नहीं. इसके लिए जिला पुलिस ने मुहिम शुरू की है.

वीजा संबंधी जानकारियां ली जा रही: एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि विदेशी को फॉरेन रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्टे्रशन कराना अनिवार्य होता है. विदेशी जिस भी होटल या गेस्ट हाउस में ठहरे, उन्हें सी फार्म भरना अनिवार्य होता है. जिला पुलिस ने विदेशियों की वेरिफिकेशन की मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत विदेशी पर्यटकों के बारे में जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं. उनके पासपोर्ट और वीजा संबंधी जानकारियां भी एकत्रित की जा रही. कहीं कोई विदेशी बिना वैध दस्तावेजों के तो नहीं रह रहा है.

ये भी पढ़ें : लॉकडाउन के बीच धर्मशाला से दिल्ली भेजे गए विदेशी, संबंधित दूतावासों को दी गई जानकारी

कांगड़ा पुलिस की मुहिम शुरू

धर्मशाला: इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विख्यात धर्मशाला और मैक्लोडगंज में रह रहे विदेशियों के पासपोर्ट-वीजा की वेरिफिकेशन को लेकर जिला पुलिस ने मुहिम शुरू की है. जानकारी के मुताबिक जो विदेशी धर्मशाला आते हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है.

सी फार्म भरना होता जरूरी: यही नहीं जिस भी होटल या गेस्ट हाउस में विदेशी ठहरते हैं. अगर वह सी फार्म नहीं भरते तो उनके खिलाफ और होटल संचालक पर भी कार्रवाई का प्रावधान भी है. मैक्लोडगंज और धर्मशाला में विदेशी पर्यटकों का आगमन लगातार साल भर रहता है. विश्व के विभिन्न देशों के नागरिक स्टडी वीजा और टूरिस्ट वीजा पर यहां पहुंचते हैं.

धर्मशाला में पुलिस का अभियान शुरू: ऐसे में जो विदेशी वर्तमान में धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में रह रहे हैं और फॉरेन रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्टर्ड हैं, उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. वेरिफिकेशन के दौरान विदेशियों के दस्तावेजों की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि उनके पासपोर्ट व वीजा वैलिड भी हैं या नहीं. इसके लिए जिला पुलिस ने मुहिम शुरू की है.

वीजा संबंधी जानकारियां ली जा रही: एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि विदेशी को फॉरेन रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्टे्रशन कराना अनिवार्य होता है. विदेशी जिस भी होटल या गेस्ट हाउस में ठहरे, उन्हें सी फार्म भरना अनिवार्य होता है. जिला पुलिस ने विदेशियों की वेरिफिकेशन की मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत विदेशी पर्यटकों के बारे में जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं. उनके पासपोर्ट और वीजा संबंधी जानकारियां भी एकत्रित की जा रही. कहीं कोई विदेशी बिना वैध दस्तावेजों के तो नहीं रह रहा है.

ये भी पढ़ें : लॉकडाउन के बीच धर्मशाला से दिल्ली भेजे गए विदेशी, संबंधित दूतावासों को दी गई जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.