ज्वालामुखीः शक्तिपीठ ज्वालामुखी के टैक्सी स्टैंड पार्किंग में उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गयी जब एक गाड़ी पर संदिग्ध काले रंग का झंडा व काले रंग की रॉड को लगा हुआ देखा.
लोगों का कहना था कि झंडे पर लिखा तो किसान आंदोलन था, लेकिन झंडे पर भिंडरावाले की तरह दिखने वाले व्यक्ति की तस्वीर लगाई गई थी.लोगों ने इसकी शिकायत तुरंत ज्वालामुखी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे एएसआई बलदेब शर्मा ने मामले की छानबीन की और उक्त गाड़ी के चालक को ढूंढने के प्रयास किया. पार्किंग में खड़ी गाड़ी की पूछताछ पर पता चला कि गाड़ी के चालक मन्दिर में दर्शन करने के लिए गए हुए हैं, उसके बाद उनका इंतजार किया गया. थोड़ी देर बाद 4 युवक जो कि पंजाब से संबंध रखते थे पार्किंग में पहुंचे.
उसके बाद एएसआई बलदेब शर्मा ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें झंडे पर लगी तस्वीर की जानकारी नहीं थी. उन्होंने तो शौकिया तौर पर ही झंडा लगाया था और उन्हें मालूम नहीं था कि झंडा व काले रंग की रॉड गाड़ी पर नहीं लगा सकते हैं.
श्रद्धालुओं का 1500 रुपये का काटा चालान
एएसआई बलदेब ने कर्मी सहित गाड़ी से झंडा व रॉड उतारी और श्रद्धालुओं का 1500 रुपये का चालान काटा और उन्हें हिदायत दी कि आगे से ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया. एएसआई बलदेब शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की गाड़ी पर संदिग्ध झंडा व रॉड लगने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए झंडा व रॉड को उतार दिया और युवकों का चालान काटा गया.
ये भी पढ़ें- अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव