धर्मशाला: लॉकडाउन के चलते गोवा में फंसे शाहपुर विधानसभा के युवाओं ने वापिस आकर मिसाल कायम की है. प्रशासन की ओर से इन युवकों को घर भेज दिया गया था, लेकिन इन युवकों ने अपने-अपने घर न जाकर गांव के बाहर ही टेंट लगाकर खुद को क्वारंटीन कर लिया है.
बता दें कि शाहपुर के करेरी गांव के भरत कुमार, अजय सिंह, पवन कुमार, ललित कुमार, जीवन कुमार, आवेश कुमार, विक्की, अजय कुमार, करनैल सिंह, सतीश कुमार, ठाकुर सिंह और शिवपाल रविवार को प्रदेश सरकार के प्रयासों से गोवा से वापिस धर्मशाला पहुंचे हैं. जिन्हें परौर में मेडिकल जांच के बाद घर जाने को कहा गया था, लेकिन इन युवकों ने घर न जाकर खुद ही गांव के बाहर टेंट लगाकर क्वारंटीन किया है.
युवकों का कहना है कि बाहर से आ रहे लोगों के लिए सरकार ने जो नियम बनाए हैं, उनकी अनुपालना करने का निर्णय लेते हुए खुद को गांव के बाहर क्वारंटीन किया है. युवकों ने गोवा से धर्मशाला पहुंचाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर का आभार जताया. वहीं, जिला प्रशासन का भी धन्यवाद किया है.
युवाओं का कहना है कि स्वस्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन में रहने को कहा है, लेकिन उन्होंने फैसला लिया है कि वह घर के बाहर टेंट और एक निर्माणाधीन घर में रहेंगे ताकि संक्रमण का कोई खतरा न रहे. युवकों ने कहा कि गोवा में भी उनकी मदद की गई.
बता दें कि युवा खुद ही खाना बना रहे हैं जबकि परिवार के सदस्य और पंचायत ने उन्हें राशन उपलब्ध करवाया है. वहीं, युवाओं के परिवार के सदस्यों का कहना है कि सरकार ने उन्हें घर तक पहुंचाया है. जिसके लिए वह सरकार का धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें: टैक्सी यूनियन ने सरकार से की मांग, शिमला में टैक्सी सेवा बहाल कर 5-5 हजार देने की गुहार