ज्वालामुखी: अभी हाल ही में बानुए दा खुह में कुत्ते को अजगर द्वारा निगलने का मामला थमा ही नहीं था. वहीं, अब बसदी कोहाला में रविवार सुबह खेतों में अजगर निकलने के बाद लोग सहम गए.
मिली जानकारी के अनुसार बसदी कोहाला में ग्रामीण खेतों में काम करने के लिए गए थे. तभी उन्होंने वहां पर विशाल अजगर देखा, जिससे बाद में पूरा गांव सहम गया. अजगर की सूचना मिलते ही यहां ग्रामीण एकत्रित हो गए.
धनोट पंचायत के वार्ड पंच ने अजगर दिखने की सूचना स्थानीय वन रक्षक को इस बारे में फोन पर सूचित किया. वन रक्षक ने लोगों को अजगर के पास न जाने की सलाह दी. वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ने में जुट गई. अजगर को पकड़ लिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर को पकड़कर उसे आबादी से दूर घने जंगल में छोड़ दिया है.
बता दें कि ज्वालाजी उपमंडल में एक सप्ताह में दो अजगर मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है. पहले बानुए दा खुह में एक पालतू कुत्ते को अजगर ने अपना निशाना बनाया. वहीं, अब धनोट के बसदी में विशाल अजगर खेतों में मिला है.
हालांकि दोनों ही मामलों में वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ लिया है. फिर भी क्षेत्र में अजगर दिखने के बाद लोग सहम गए हैं और देर सवेर घरों से खेतों में काम करने के लिए निकलने से परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के ज्वालामुखी में अजगर ने कुत्ते को निगला, इलाके में दहशत