धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला के मर्ज एरिया की 32 हजार आबादी को टैक्स में राहत की तैयारी शुरू हो गई है. नगर निगम धर्मशाला इस संबंध में आगामी बैठक में प्रस्ताव लाएगी. प्रस्ताव पास हुआ तो इस बारे में सरकार को लिखा जाएगा.
यही नहीं लक्ष्य योजना के कार्यों को भी नगर निगम इसी सप्ताह शुरू करने जा रही है, जिससे कोरोना के चलते बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों को रोजगार मिल सके.
गौरतलब है कि नगर निगम ने पिछले वर्ष मर्ज एरिया के 10 वार्ड में प्रॉपर्टी टैक्स में एक वर्ष के लिए छूट देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था, जिसके तहत इस वर्ष मई माह से मर्ज एरिया, जिसकी आबादी 32 हजार के लगभग है, उनमें प्रॉपर्टी टैक्स लगाया जाना था, लेकिन, कोरोना संकट के चलते अभी तक निगम मर्ज एरिया के वार्डों का सर्वे नहीं करवा पाई है.
सर्वे करते समय ही निगम द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया जाना है. वहीं, नगर निगम शहर के होटलियर्स और दुकानदारों को पहले ही 3 माह यानी मार्च, अप्रैल, मई माह का प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर चुकी है.
वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि मर्ज एरिया के दस वार्डों में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर सर्वे किया जाना है. मर्ज एरिया के लोगों ने सुझाव दिया है कि होटलियर्स व दुकानदारों की तरह उनका टैक्स माफ किया जाए.
इस संबंध में निगम की अगली बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसके पास होने पर सरकार को लिखा जाएगा. लक्ष्य योजना के तहत इसी सप्ताह कार्य शुरू किए जाएंगे, जिसके लिए फंड उपलब्ध है और मैटेरियल के टेंडर भी अवार्ड हो चुके हैं.