धर्मशाला: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश भर में एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं एडवेंचर स्पोर्टस पैराग्लाइडिंग पर भी 15 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है. पर्यटन विभाग की मानें तो प्रारंभिक चरण में 15 अप्रैल तक पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई गई है और 15 अप्रैल के बाद फिर से बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. जिला कांगड़ा में बीड़-बिलिंग और धर्मशाला के इंदू्रनाग पैराग्लाइडिंग साइट्स पर पैराग्लाइडिंग करवाई जाती है.
पर्यटन विभाग के पास लगभग 255 पायलट पंजीकृत हैं और यह पायलट बीड़-बिलिंग व इंदू्रनाग में पैराग्लाइडिंग करवाते हैं. पर्यटन विभाग के अनुसार साहसिक पर्यटन के लिए बाहर से आने वाले सैलानी ही रुचि रखते हैं और पैराग्लाइडिंग करने को तरजीह देते हैं. वहीं पैराग्लाइडिंग के दौरान भीड़ भी जमा रहती है. इससे संक्रमित व्यक्ति से वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसके चलते 15 अप्रैल तक जिला की दोनों पैराग्लाइडिंग साइट्स पर रोक लगाई गई है.
वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि जिला कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग पर रोक लगाई गई है. पैराग्लाइडिंग के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. ऐसे में कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. फिलहाल रोक 15 दिन के लिए लगाई गई है, लेकिन उसके बाद इस मामले पर दोबारा विचार किया जाएगा.