ETV Bharat / state

15 जुलाई से नहीं उड़ पाएंगे मानव परिंदे, स्पोर्ट्स क्लब ने सीएम से की ये मांग

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 6:51 PM IST

15 जुलाई से बीड़ बिलिंग और इंदरूनाग में मानव परिंदे उड़ान नहीं भर पाएंगे. 15 सितंबर तक बरसात को देखते हुए प्रतिबंध रहेगा. वहीं, धर्मशाला एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब सीएम से उड़ानों को कुछ समय चालू रहने की मांग करेगा.

Human birds
सीएम से ये करेंगे मांग

धर्मशाला: इंदरूनाग और बैजनाथ के बीड़ बिलिंग (Bir Billing) में शुरू हुए पैराग्लाइडिंग (paragliding) को पहले कोविड बीमारी के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन अब बरसात का मौसम शुरू होते ही पैराग्लाइडिंग उड़ानों पर 15 जुलाई से प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध 15 सितंबर तक रहेगा. जिला पर्यटन अधिकरी (District Tourism Officer) सुनयैना शर्मा ने बताया सरकार की गाइड लाइन के चलते हर वर्ष 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग उड़ानों को बंद रखा जाता है. इस वर्ष भी इसी के तहत 15 जुलाई से पैराग्लाइडिंग उड़ानों प्रतिबंध रहेगा.

एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब की सरकार से मांग

धर्मशाला एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब (Dharamshala Adventure Sports Club) के प्रधान विजय इंद्रकर्ण ने बताया कोरोना काल में पहले से ही पायलट आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं. वहीं, अब पर्यटकों के आने के कारण पैराग्लाइडिंग को भी कुछ पंख लगे, लेकिन 15 जुलाई से गतिविधियों पर रोक न लगे, इसके लिए प्रदेश सरकार को लिखा जाएगा. प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी कि जब तक बरसात पूरी तरह से नहीं आती है, तब तक पैराग्लाइडिंग पर रोक न लगाई जाए, ताकि पायलट (pilot) अपनी रोजी रोटी कमा सकें.

ये भी पढ़ें : Delta Plus Variant: सभी DC को CM जयराम का आदेश, टूरिस्ट से फॉलो करवाएं कोविड प्रोटोकॉल

धर्मशाला: इंदरूनाग और बैजनाथ के बीड़ बिलिंग (Bir Billing) में शुरू हुए पैराग्लाइडिंग (paragliding) को पहले कोविड बीमारी के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन अब बरसात का मौसम शुरू होते ही पैराग्लाइडिंग उड़ानों पर 15 जुलाई से प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध 15 सितंबर तक रहेगा. जिला पर्यटन अधिकरी (District Tourism Officer) सुनयैना शर्मा ने बताया सरकार की गाइड लाइन के चलते हर वर्ष 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक पैराग्लाइडिंग उड़ानों को बंद रखा जाता है. इस वर्ष भी इसी के तहत 15 जुलाई से पैराग्लाइडिंग उड़ानों प्रतिबंध रहेगा.

एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब की सरकार से मांग

धर्मशाला एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब (Dharamshala Adventure Sports Club) के प्रधान विजय इंद्रकर्ण ने बताया कोरोना काल में पहले से ही पायलट आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं. वहीं, अब पर्यटकों के आने के कारण पैराग्लाइडिंग को भी कुछ पंख लगे, लेकिन 15 जुलाई से गतिविधियों पर रोक न लगे, इसके लिए प्रदेश सरकार को लिखा जाएगा. प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी कि जब तक बरसात पूरी तरह से नहीं आती है, तब तक पैराग्लाइडिंग पर रोक न लगाई जाए, ताकि पायलट (pilot) अपनी रोजी रोटी कमा सकें.

ये भी पढ़ें : Delta Plus Variant: सभी DC को CM जयराम का आदेश, टूरिस्ट से फॉलो करवाएं कोविड प्रोटोकॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.