मंडीः जिला के जोगिंद्रनगर में बीड़ बिलिंग से टैंडम फ्लाइट लेकर मंडी जिला से धर्मशाला लौट रहा एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हुआ है. राहत की बात यह रही कि पैराग्लाइडर पायलट सुरक्षित बच गया.
करीब 97 किलोमीटर का हवाई सफर करने के बाद हादसे का शिकार
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पैराग्लाइडर पायलट को यथासंभव सहायता प्रदान की. जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व साहसिक गतिविधियों के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट से बेंगलुरु निवासी पायलट ने मंडी जिला के लिए फ्लाइट भरी. करीब 97 किलोमीटर का हवाई सफर करने के बाद जब पैराग्लाइडर जिला मंडी से वापस धर्मशाला की ओर जा रहा था तभी जोगिंद्रनगर में तेज हवाओं ने पैराग्लाइडर का रूख परिवर्तित कर दिया.
अनियंत्रित होकर पेड़ से लटका पैराग्लाइडर
हवाओं में पैराग्लाइडर ने अपना नियंत्रण खो दिया ओर जोगिंद्रनगर शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर बालक रूपी गांव में पेड़ पर फंस गया. जहां से आस-पास के लोगों ने पायलट को सुरक्षित निकाला. इस हादसे पैराग्लाइडर पायलट को आंशिक चोट पहुंची है.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी