ETV Bharat / state

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में हुई सेना भर्ती का लिखित परिणाम घोषित, यहां देखें परिणाम

सेना भर्ती के निकले इस परिणाम में 1817 युवा पास होने से एक रिकॉर्ड टूट गया है. यह पालमपुर सेना भर्ती कार्यालय में एक साथ इतने युवाओं के भर्ती होने का इतिहास में पहला मौका है. सेना भर्ती निदेशक कार्यालय पालमपुर में कांगड़ा और चंबा के हजारों युवाओं को एक साथ सेना में जाने का मौका मिला है. अपना परिणाम जानने के लिए सेना के वेबसाइट पर जा कर अपना परिणाम देख सकते हैं.

palampur army recruitment results declared, आर्मी भर्ती के रिटन टेस्ट का रिजल्ट
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:57 PM IST

धर्मशाला: सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर और मंडी ने सेना भर्ती रैली का परिणाम घोषित कर दिया गया है. सेना भर्ती के निकले इस परिणाम के बाद अब हजारों युवाओं को सेना की वर्दी पहनने का मौका मिलेगा. यह भर्ती 12 से 25 नवंबर तक चली थी. इसमें विभिन्न पदों के लिए 31,599 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था.

दौड़ में पास 3797 युवाओं में से मेडिकल फिटनेस के बाद 2597 युवा ही लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए थे. सिपाही रैंक में 2167 युवा लिखित परीक्षा में बैठे. इनमें में 1798 युवा पास हुए हैं. सिपाही टीडीएन में 209 युवाओं में से 19 पास हुए हैं. क्लर्क/एसकेटी की लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले 208 युवाओं का परिणाम बाद में निकाला जाएगा.

सेना भर्ती के निकले इस परिणाम में 1817 युवा पास होने से एक रिकॉर्ड टूट गया है. यह पालमपुर सेना भर्ती कार्यालय में एक साथ इतने युवाओं के भर्ती होने का इतिहास में पहला मौका है. सेना भर्ती निदेशक कार्यालय पालमपुर में कांगड़ा और चंबा के हजारों युवाओं को एक साथ सेना में जाने का मौका मिला है.

अपना परिणाम जानने के लिए सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा कर अपना परिणाम देख सकते हैं. सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल संदीप सरोही ने कहा कि क्लर्क/एसकेटी का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपना परिणाम सेना की वेबसाइट पर देख लें.

फार्म जमा करवाने की तारीख
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रोलनंबर 1000 से 1200 तक 18 फरवरी, 1201 से 1400 तक 19 फरवरी, 1401 से 1600 तक 20 फरवरी, 1601 से 1800 तक 21 फरवरी, 1801 से 2000 तक 22 फरवरी, 2001 से 2200 तक 24 फरवरी, 2201 से 2400 तक 25 फरवरी और 2401 से 2502 तक 26 फरवरी को प्रात: 8 बजे फार्म जमा करवाने की व्यवस्था की गई है.

आठ दिन में पूरी करें औपचारिकताएं
सैनिक फार्मा के लिए पास उम्मीदवार मूल दस्तावेज संबंधित सेना भर्ती कार्यालय में 8 दिन के भीतर जमा करवाएं. लिखित परीक्षा में पास सैनिक जीडी वर्ग के उम्मीदवार मूल दस्तावेजों के साथ दसवीं की मार्क्सशीट, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, तहसील से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र इन सभी की 2-2 छायाप्रतियों सहित उपस्थित रहें. उम्मीदवार अपने साथ सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के नाम से जारी किया गया 600 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी साथ लेकर आएं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: प्रभावित देशों से मंडी लौटे 11 में से 7 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने किया ट्रेस

धर्मशाला: सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर और मंडी ने सेना भर्ती रैली का परिणाम घोषित कर दिया गया है. सेना भर्ती के निकले इस परिणाम के बाद अब हजारों युवाओं को सेना की वर्दी पहनने का मौका मिलेगा. यह भर्ती 12 से 25 नवंबर तक चली थी. इसमें विभिन्न पदों के लिए 31,599 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था.

दौड़ में पास 3797 युवाओं में से मेडिकल फिटनेस के बाद 2597 युवा ही लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए थे. सिपाही रैंक में 2167 युवा लिखित परीक्षा में बैठे. इनमें में 1798 युवा पास हुए हैं. सिपाही टीडीएन में 209 युवाओं में से 19 पास हुए हैं. क्लर्क/एसकेटी की लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले 208 युवाओं का परिणाम बाद में निकाला जाएगा.

सेना भर्ती के निकले इस परिणाम में 1817 युवा पास होने से एक रिकॉर्ड टूट गया है. यह पालमपुर सेना भर्ती कार्यालय में एक साथ इतने युवाओं के भर्ती होने का इतिहास में पहला मौका है. सेना भर्ती निदेशक कार्यालय पालमपुर में कांगड़ा और चंबा के हजारों युवाओं को एक साथ सेना में जाने का मौका मिला है.

अपना परिणाम जानने के लिए सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा कर अपना परिणाम देख सकते हैं. सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल संदीप सरोही ने कहा कि क्लर्क/एसकेटी का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा. उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपना परिणाम सेना की वेबसाइट पर देख लें.

फार्म जमा करवाने की तारीख
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रोलनंबर 1000 से 1200 तक 18 फरवरी, 1201 से 1400 तक 19 फरवरी, 1401 से 1600 तक 20 फरवरी, 1601 से 1800 तक 21 फरवरी, 1801 से 2000 तक 22 फरवरी, 2001 से 2200 तक 24 फरवरी, 2201 से 2400 तक 25 फरवरी और 2401 से 2502 तक 26 फरवरी को प्रात: 8 बजे फार्म जमा करवाने की व्यवस्था की गई है.

आठ दिन में पूरी करें औपचारिकताएं
सैनिक फार्मा के लिए पास उम्मीदवार मूल दस्तावेज संबंधित सेना भर्ती कार्यालय में 8 दिन के भीतर जमा करवाएं. लिखित परीक्षा में पास सैनिक जीडी वर्ग के उम्मीदवार मूल दस्तावेजों के साथ दसवीं की मार्क्सशीट, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, तहसील से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र इन सभी की 2-2 छायाप्रतियों सहित उपस्थित रहें. उम्मीदवार अपने साथ सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के नाम से जारी किया गया 600 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी साथ लेकर आएं.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: प्रभावित देशों से मंडी लौटे 11 में से 7 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने किया ट्रेस

Intro:अंकेश डोगरा जी के धयनार्थ।

धर्मशाला- कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में हुई सेना भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। वही सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर और मंडी ने सेना भर्ती रैली का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में हुई सेना भर्ती का लिखित परिणाम घोषित कर दिया गया है। सेना भर्ती के निकले इस परिणाम के बाद अब हजारों युवाओं को सेना की वर्दी पहनने का मौका मिलेगा। यह भर्ती 12 से 25 नवंबर तक चली थी। इसमें विभिन्न पदों के लिए 31599 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था।




Body:
उसके बाद दौड़ में पास 3797 युवाओं में से मेडिकल फिटनेस के बाद 2597 युवा ही लिखित परीक्षा के लिए चयनित हुए थे। सिपाही रैंक में 2167 युवा लिखित परीक्षा में बैठे। इनमें में 1798 युवा पास हुए हैं। सिपाही टीडीएन में 209 युवाओं में से 19 पास हुए हैं। क्लर्क/एसकेटी की लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले 208 युवाओं का परिणाम बाद में निकाला जाएगा। 

सेना भर्ती के निकले इस परिणाम में 1817 युवा पास होने से से एक रिकॉर्ड टूट गया है। यह पालमपुर सेना भर्ती कार्यालय में एक साथ इतने युवाओं के भर्ती होने का इतिहास में पहला मौका है। सेना भर्ती निदेशक कार्यालय पालमपुर में कांगड़ा और चंबा के हजारों युवाओं को एक साथ सेना में जाने का मौका मिला है।
अपना परिणाम जानने के लिए सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा कर अपना परिणाम देख सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल संदीप सरोही ने कहा कि क्लर्क/एसकेटी का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपना परिणाम सेना की वेबसाइट पर देख लें।




Conclusion:

फार्म जमा करवाने की तारीख-

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रोलनंबर 1000 से 1200 तक 18 फरवरी, 1201 से 1400 तक 19 फरवरी, 1401 से 1600 तक 20 फरवरी, 1601 से 1800 तक 21 फरवरी, 1801 से 2000 तक 22 फरवरी, 2001 से 2200 तक 24 फरवरी, 2201 से 2400 तक 25 फरवरी और 2401 से 2502 तक 26 फरवरी को प्रात: 8 बजे फार्म जमा करवाने की व्यवस्था की गई है।

आठ दिन में पूरी करें औपचारिकताएं
सैनिक फार्मा के लिए पास उम्मीदवार मूल दस्तावेज संबंधित सेना भर्ती कार्यालय में 8 दिन के भीतर जमा करवाएं। लिखित परीक्षा में पास सैनिक जीडी वर्ग के उम्मीदवार मूल दस्तावेजों के साथ दसवीं की मार्क्सशीट, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, तहसील से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र इन सभी की 2-2 छायाप्रतियों सहित उपस्थित रहें। उम्मीदवार अपने साथ सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के नाम से जारी किया गया 600 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी साथ लेकर आएं। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.