ज्वालामुखी: घर्मशाला में उपचुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. उपचुनाव के चलते जिला भर में आचार सहिंता लगते ही हर पुलिस थाने में लोगों को लाईसेंसी हथियार जमा करने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
वहीं, पुलिस थाना रक्कड़ प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने शनिवार को सख्त फरमान जारी करते हुए कहा कि यहां क्षेत्र भर के तमाम बन्दूक धारी अपनी अपनी लाईसेंसी बन्दूकें और अन्य हथियार एक सप्ताह के भीतर पुलिस थाना रक्कड़ कार्यालय में जमा करवाएं. समय सीमा समाप्त होने पर किसी भी व्यक्ति के पास हथियार बरामद होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
थानेदार नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस के पास हथियार धारकों की पूरी जानकारी है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी पुलिस थाना रक्कड़ मे 344 लाईसेंसी हथियार जमा हुए थे. हथियार जमा नहीं करवाने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. बता दें कि धर्मशाला उपचुनाव के चलते पूरे कांगाड़ा जिले में आचार संहिता लगाई गई है.