ETV Bharat / state

कांगड़ा में एक सप्ताह के भीतर जमा करवाने होंगे लाईसेंसी हथियार, ये है वजह - डीएसपी ज्बालामुखी

घर्मशाला उपचुनाव की घोषणा के बाद जिला प्रशासन को पूरी तरह से सख्ती बरतने क निर्देश दिए गए हैं. इस बीच रक्कड़ थाना प्रभारी ने सभी लाइसेंस हथियार पुलिस थाने में जमा करवाने की अपील की है.

अगामी एक हप्ते मे अपने लाईंसेंसी हथियार जमा करवांए
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 7:19 PM IST

ज्वालामुखी: घर्मशाला में उपचुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. उपचुनाव के चलते जिला भर में आचार सहिंता लगते ही हर पुलिस थाने में लोगों को लाईसेंसी हथियार जमा करने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो.

वहीं, पुलिस थाना रक्कड़ प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने शनिवार को सख्त फरमान जारी करते हुए कहा कि यहां क्षेत्र भर के तमाम बन्दूक धारी अपनी अपनी लाईसेंसी बन्दूकें और अन्य हथियार एक सप्ताह के भीतर पुलिस थाना रक्कड़ कार्यालय में जमा करवाएं. समय सीमा समाप्त होने पर किसी भी व्यक्ति के पास हथियार बरामद होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

थानेदार नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस के पास हथियार धारकों की पूरी जानकारी है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी पुलिस थाना रक्कड़ मे 344 लाईसेंसी हथियार जमा हुए थे. हथियार जमा नहीं करवाने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. बता दें कि धर्मशाला उपचुनाव के चलते पूरे कांगाड़ा जिले में आचार संहिता लगाई गई है.

ज्वालामुखी: घर्मशाला में उपचुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. उपचुनाव के चलते जिला भर में आचार सहिंता लगते ही हर पुलिस थाने में लोगों को लाईसेंसी हथियार जमा करने के सख्त दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

वीडियो.

वहीं, पुलिस थाना रक्कड़ प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने शनिवार को सख्त फरमान जारी करते हुए कहा कि यहां क्षेत्र भर के तमाम बन्दूक धारी अपनी अपनी लाईसेंसी बन्दूकें और अन्य हथियार एक सप्ताह के भीतर पुलिस थाना रक्कड़ कार्यालय में जमा करवाएं. समय सीमा समाप्त होने पर किसी भी व्यक्ति के पास हथियार बरामद होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

थानेदार नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस के पास हथियार धारकों की पूरी जानकारी है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी पुलिस थाना रक्कड़ मे 344 लाईसेंसी हथियार जमा हुए थे. हथियार जमा नहीं करवाने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. बता दें कि धर्मशाला उपचुनाव के चलते पूरे कांगाड़ा जिले में आचार संहिता लगाई गई है.

Intro:अगामी एक हप्ते मे अपने लाईंसेंसी हथियार जमा करबाऔ बरना होगी सख्त कारबाई

जिलाधीश कांगडा ब एसपी कागंडा के दिशा निर्देशो अनुसार पुलिस थाना रक्कड़ प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने किए सख्त फरमान जारी
Body:

ज्वालामुखी (नितेश कुमार)))

घर्मशाला मे उपचुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन पूर्ण रूप से स्तर्क हो चुका है बही इसी के तहत जिला भर मे आचार सहिंता लगते ही प्रत्येक पुलिश थाने मे लाईंसेंसी हथियार जमा करने के भी सख्त दिशा निर्देश जारी हो चुके है बही डीएसपी ज्बालामुखी के तहत पुलिस थाना रक्कड़ प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने शनिवार को सख्त फरमान जारी करते हुए कहा कि यहां क्षेत्र भर के तमाम बन्दूक धारी अपनी अपनी लाईंसेंसी बन्दूके ब अन्य हथियार अगामी एक हप्ते के भीतर पुलिश थाना रक्कड़ कार्यलय मे जमा करबाए बरना चेकिगं के दौरान जिस किसी उपभोक्ता के पास से भी हथियार बरामद हुआ तो उसके खिलाफ कडी कारबाई अमल मे।लाई जाएगी थानेदार नरेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमे प्रत्येक उपभोक्ता के पास लाईंसेंसी हथियार होने की जानकारी है क्योकि बिगत बिधान सभा चुनाबो के दौरान भी पुलिस थाना रक्कड़ मे 344 लाईंसेंसी हथियार जमा हुए थे बही थानेदार नरेश कुमार शर्मा ने साफ तौर पर कहा है कि अगामी एक हप्ते के भीतर जिस भी उपभोक्ता ने अपना हथियार जमा नही करबाया तो पुलिस बाद मे प्रत्येक उपभोक्ता के साथ सख्ती से निपटेगी बताते चले भले ही उप चुनाब धर्मशाला मे हो रहे है लेकिन आचार सहिंता जिला कागंडा भर मे लग चुकी है और ऐसे मे चुनाब आयोग का सभी को पालन करना होगा


Conclusion:बाईट

नरेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी रक्कड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.